Ram Charan Wife : साउथ के सुपरस्टार Ram Charan और उनकी पत्नी उपासना के लिए साल 2022 और 2023 बेहतरीन रहा है। एक तरफ राम चरण के गाने नाडु नाडु को वर्ल्डवाइड सराहा गया तो हाल ही में स्टार कपल के घर शादी के 10 साल बाद एक बेटी ने जन्म लिया है। 20 जून 2023 को रामचरण और उपासना माता पिता बने। सूपर स्टार की फैमिली में खुशियां ही खुशियां छाई हुई है और चारों और जश्न का माहौल है। आपको बता दें कि राम चरण मेगास्टार चिरंजीवी के बेटे हैं और उन्होंने उपासना कामिनेनी से
2012 में शादी की थी। आज दोनों ही अपने अपने कैरिअर में अच्छी ग्रोथ पर है और दिलचस्प बात तो ये है की कमाई के मामले में Upasana Kamineni अपने स्टार हस्बैंड से भी आगे है। उपासना कामिनेनी Successful Business Women है और उनके लाइफ स्टाइल के आगे सिनेमा की बड़ी बड़ी हीरोइनें भी फीकी पड़ जाती है। सबसे पहले आपको बता दें कि राम चरण की तरह है Ram Charan Wife भी रईस खानदान से ताल्लुक रखती है। उपासना के नाना कोई और नहीं, बिज़नेस टाइकून प्रताप सिंह रेड्डी है। जी जाने माने अपोलो हॉस्पिटल के चेयरमैन प्रताप सी रेड्डी।
Upasana Kamineni Net Worth: Ram Charan Wife
उपासना ने इसी अस्पताल में अपनी बेटी को भी जन्म दिया है। आपको जानकर हैरानी होगी की उपासना अपोलो हॉस्पिटल की वाइस प्रेसिडेंट हैं और उनकी माँ शोभना अपोलो हॉस्पिटल की एग्जिक्यूटिव वाइस चेयरपरसन है। रिपोर्ट के मुताबिक उपासना के नाना प्रताप रेड्डी की कुल संपत्ति 21,000 करोड़ रुपये है और वह भारत के 100 अरबपतियों में भी शामिल है।
Name | Net Worth |
Ram Charan | ₹1370 Crore |
Upasana Kamineni | ₹1130 Crore |
Total Net Worth | Approx. ₹2500 Crore |
अपोलो हॉस्पिटल का मार्केट कैप लगभग 70,000 करोड़ रुपये का बताया जाता है और इसमें राम चरण की वाइफ का भी हिस्सा है। उपासना के एजुकेशन की बात करें तो उन्होंने इंटरनैश्नल, बिज़नेस मार्केटिंग और मैनेजमेंट में ग्रैजुएशन किया है और पढ़ाई पूरी करने के बाद ही वो फैमिली बिज़नेस से जुड़ गई थीं। उपासना अपोलो हॉस्पिटल में वाइस प्रेसिडेंट होने के अलावा बी पॉज़िटिव मैगज़ीन की चीफ एडिटर भी हैं।
उपासना कामिनेनी एक पारिवारिक स्वास्थ्य योजना बीमा कंपनी टीवी की मैनेजिंग डाइरेक्टर भी है। उपासना के पिता अनिल कामिनेनी के ईई ग्रुप के संस्थापक हैं।
दोनो बन चुके हैं मां और पिता
उन्होंने उपासना कामिनेनी से उपासना ने इसी अस्पताल में अपनी बेटी को भी जन्म दिया है।
यहाँ आप कह सकते हैं कि राम चरण की वाइफ पैदाइश अमीर है, लेकिन साथ ही वह अपनी काबिलियत के दम पर फैमिली बिज़नेस को और भी आगे बढ़ा रही है। रिपोर्ट के मुताबिक, फैमिली बिज़नेस में शामिल होने से पहले उपासना कामिनेनी फैशन डिज़ाइनर बनना चाहती थी,
लेकिन फिर उन्होंने अपना फैसला बदल लिया और हैदराबाद के अपोलो हॉस्पिटल में जेनरल मैनेजर के तौर पर अपना करियर शुरू किया। उपासना अपने बिज़नेस के साथ ही सोशल वर्क में भी बहुत ऐक्टिव है और चैरिटी के कामों के लिए भी जानी जाती है।
उपासना कामिनेनी बिज़नेस फैमिली से आती है, जबकि राम चरण का पूरा परिवार सिनेमा से जुड़ा हुआ है। दोनों अलग अलग बैकग्राउंड से हैं। इसके बावजूद दोनों को हमेशा एक दूसरे को सपोर्ट करते देखा गया है। शायद इसी वजह से कपल की फैन फॉलोइंग बॉलीवुड कपल की तरह ही काफी ज्यादा है। आपको रामचरण और उपासना की जोड़ी कैसी लगती है? हमें कॉमेन्ट सेक्शन में जरूर बताएं