Ashneer Grover BharatPe Controversy: दिल्ली हाई कोर्ट ने लगाई 2 लाख की पेनल्टी, क्यू और कैसे जानिए?

Ashneer Grover Bharatpe Controversy : के खिलाफ़ नया केस हुआ दर्ज, एक बार फिर Bharatpe से मांगनी पड़ेगी माफी किस केस में फंस गए हैं Ashneer Grover क्यों फिर से माफी मांगने के लिए मजबूर हुए हैं Ashneer Grover? ये सभी सवाल इसलिए क्योंकि एक बार फिर Ashneer Grover फंसते हुए नजर आ रहे हैं। Bharatpe के पूर्व मैनेजिंग डाइरेक्टर और को फाउंडर Ashneer Grover के खिलाफ़ दिल्ली हाईकोर्ट में अपील दायर की गई है। यह मामला Bharatpe की मूल कंपनी आपको बता दें रिजेलयंट रिनोवेशन ने दायर किया है।

Ashneer Grover के खिलाफ और एक कोर्ट केस

कंपनी ने दिल्ली हाईकोर्ट से अपील की है कि Ashneer Grover Bharatpe से जुड़ी गोपनीय जानकारी बताने से रुके। आपको बता दें, सूत्रों के मुताबिक कहा जा रहा है कि Ashneer Grover सोशल मीडिया पर Bharatpe के नई सिरीज़ ई फंडिंग राउंड के एक्वेटिक आवंटन समेत कई जानकारियां शेयर कर चूके हैं।

बाद में Ashneer Grover ने अपना वो पोस्ट हटा दिया जिसमें वो सभी जानकारी शेयर कर रहे थे। जिसके बाद मामला हाईकोर्ट पहुँच गया। सुनवाई में Bharatpe ने तर्क दिया कि इस्तीफ़े के बाद भी Ashneer Grover के पास कंपनी की गोपनीय जानकारी बनी हुई है।

जिससे उनके रोजगार समझौते की शर्तों का उल्लंघन हो रहा है। कंपनी ने दावा किया है की Ashneer Grover ने कंपनी के बारे में गोपनीय जानकारी का खुलासा किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस मामले की सुनवाई जस्टिस सचिन दत्ता ने की। अखबार के मुताबिक इस दौरान Ashneer Grover के वकील ने गोपनीयता के उल्लंघन के लिए उनकी ओर से माफी भी मांग ली

और अदालत ने माफी भी स्वीकार कर ली है। लेकिन Ashneer Grover के पास अभी भी गोपनीय जानकारी होने का मामला अगली सुनवाई में फिर से उठाया जाएगा। Ashneer Grover साल 2022 से विवादों का हिस्सा बने हुए हैं। पहले उन्होंने कोटक महिन्द्रा बैंक के स्टाफ के साथ बदतमीजी की और गलत भाषा का इस्तेमाल किया।

Ashneer Grover और उनकी वाइफ को एयरपोर्ट पे रोका

जिसके चलते बीते दिनों दोनों को दिल्ली एअरपोर्ट पर न्यूयॉर्क जाने से भी रोका गया था। आपको बता दें अब एक बार फिर Bharatpe के फाउंडर मशहूर हो रहे हैं। अपने विवादों के चलते इससे पहले Bharatpe ने Grover और उनकी पत्नी माधुरी के खिलाफ़ लगभग ₹88CR के फ्रॉड का आरोप लगाया था। इस मामले में आपको बता दें, Grover और माधुरी और

इनके अलावा उनके परिवार के कुछ सदस्यों के खिलाफ़ मई में केस दर्ज किया गया था। Bharatpe का आरोप है कि Grover और उनके परिजनों ने मिलकर बोगस पेमेंट के जरिए कंपनी को करीब ₹88.30CR का नुकसान पहुंचाया। इससे ज्यादा भी आपको बतादे। ईओडब्ल्यू ने अमेरिका जाने से रोकने के बाद 21 नवंबर को पूछ्ताछ के लिए भी बुलाया था।

नवंबर को पूछ्ताछ में बुलाया गया। इसके बाद Grover ने कहा था कि वो जांच में ईओडब्ल्यू का सहयोग करते रहेंगे, लेकिन एक बार फिर Grover इन मुश्किलों में फंसते नजर आ रहे हैं। उन पर नया केस दर्ज कर दिया गया है।

₹88.67CR की धोखाधड़ी करने का बड़ा आरोप था। दोनों पर दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा यानी की ये डब्ल्यू ने लुक आउट सर्कुलर नोटिस जारी किया हुआ था,

Ashneer Grover के खिलाफ इकोनॉमिक ऑफेंस विंग का सर्कुलर

उसके बाद उनकी पत्नी माधुरी जैन Grover को Bharatpe से हटा दिया गया। और बता दें माधुरी पर आरोप लगाया गया कि उन्होंने पर्सनल ब्यूटी ट्रीटमेंट्स और इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स खरीदने के लिए अमेरिका और दुबई के फैमिली वेकेशन के लिए कंपनी के पैसों का इस्तेमाल किया। साथ ही निजी स्टाफ को पेमेंट भी कंपनी अकाउंट से किया और परिचित लोगों से फर्जी रसीदें बनवाकर पेश किया। बता दे Ashneer और माधुरी के खिलाफ़ Bharatpe मैं कथित रूप से

AspectDetails
Full NameAshneer Grover
BirthdateJune 14, 1982 (40 years, as of 2022)
BirthplaceDelhi, India
Education– B.Tech in Civil Engineering from IIT Delhi
– MBA in Finance from IIM Ahmedabad
Early Life– Elementary education in Delhi
– Selected for an exchange program to INSA Lyon University, France, in 2002
Career Timeline– Vice President at Kotak Investment Banking (2006-2013)
– Director – Corporate at American Express (2013-2015)
– Chief Financial Officer at Grofers (March 2015 – August 2017)
– Business Head at PC Jewellers (November 2017 – October 2018)
– Co-founder of BharatPe (2018-2022)
– Shark Tank India Judge (2021)
BharatPe Highlights– Co-founded BharatPe in 2018 with Shashvat Nakrani and Bhavik Koladiya
– Resigned as MD and board director on February 28, 2022
Shark Tank India– Judge on the Indian version of Shark Tank in 2021
– Invested in 55 startups during the show, including The Whole Truth, India Gold, OTO Capital, and Front Row
Net Worth (2022)– Estimated net worth of $107 million
– Net worth in Indian rupees around Rs. 790 crores
Ashneer Grover BharatPe Controversy

हालांकि उनके वकील ने माफी मांग ली है और अदालत ने भी माफी को स्वीकार कर लिया है। आपकी Grover के बारे में क्या राय हैं? हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताओ और ऐसी तमाम खबरों के लिए देख ते रहिये।

ये भी पढ़े: Ram Charan Wife Net Worth: करोड़ो की मालिकन हैं Ram Charan की पत्नी कमाती हैं अपने पति से ज्यादा, पढ़े पूरी डिटेल्स!