Badshah Net Worth: दोस्तों बॉलीवुड के फेमस हिप हॉप किंग बादशाह को आज कौन नहीं जानता। इंडियन म्यूजिक इंडस्ट्री में एक न्यू रेवोल्यूशन लाने वाले रैपर एंड सिंगर बादशाह हैं। ये अपनी हिंदी, हरयाणवी और पंजाबी सांग्स की वजह से फेमस हैं। इन्होंने बॉलीवुड मूवीज़ के लिए कई हिट गाने गाये हैं और कई अवार्ड्स भी अपने नाम किए हैं। इनके गाए हुए गाने लोगों के दिलों पर राज़ करते हैं। जी हां दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम बात करने वाले फेमस इंडियन रैपर, सिंगर और म्यूजिक कंपोजर बादशाह के बारे में इन्होंने अपनी लाइफ में बहुत ज्यादा मेहनत की है और आज ये बॉलीवुड के फेमस रैपर और सिंगर बन चूके हैं।
कोन हे Badshah
तो दोस्तों, आज के इस पोस्ट में हम आपको बादशाह का लाइफ स्टाइल दिखाने वाले हैं और उनकी लाइफ से जुड़ी कुछ ऐसी बातें बताएंगे जो शायद आप ना जानते हों। तो दोस्तों आपसे रिक्वेस्ट हे कि इस पोस्ट को एंड तक जरूर देखना सबसे पहले बात करते हे इनकी बायोग्राफी के बारे में बादशाह का रियल नाम आदित्य प्रतीक सिंह सिसोदिया है और इस स्टेज नेम बादशाह हैं और निकनेम प्रिसं हे प्रोफेशनल से एक रैपर, सिंगर, म्यूजिक कम्पोज़र, फ़िल्म प्रोड्यूसर और बिज़नेसमेन हे
बादशाह का जन्म 19 नवंबर 1985 को न्यू दिल्ली में हुआ और 2023 के हिसाब से 38 इयर्स के हो चूके हैं। बादशाह ने अपने स्कूल की पढ़ाई बाल भारती पब्लिक स्कूल, पीतमपुरा, दिल्ली से की है। बादशाह एक इंटेलीजेंट स्टूडेंट थे और स्कूल के दिनों में इन्हें मैथ्स पढ़ने का बहुत ज्यादा शौक था और साथ ही साथ सिंगिंग का भी काफी ज्यादा शौक था। वो अपने स्कूल में सिंगिंग भी किया करते थे।
Badshah Education
बादशाह ने अपने स्कूल की पढ़ाई पीसी यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ से की है। बादशाह ने एक इंटरव्यू में बताया था की अगर वो रेपर ना होते तो वो एक IS ऑफिसर होते
Badshah Family
चलीये दोस्तों अब बात करते हैं बादशाह की फैमिली के बारे में। इनका ताल्लुक पंजाबी परिवार से हे बादशाह के Father हरियाणा से हे और mother पंजाब से हे बादशाह की एक सिस्टर भी है, जिसका नाम अपराजिता है। दोस्तों बादशाह मेरज हैं और उनकी वाइफ का नाम जैसमिन हैं और इनकी एक बेटी भी है जिसका नाम है जेसमी ग्रेस मसिसिंह।
Badshah Carriers
चलिए दोस्तों आप बात करते हैं इनके करियर के बारे में। दोस्तों बादशाह ने अपने करियर की शुरुआत 2006 में रेपर से की थी। यो यो हनी सिंह के बेड माफिया मुल्डर के साथ 2012 में बादशाह ने यो यो हनी सिंह के सॉन्ग गेटअप जवानी सॉन्ग का रेपर किया था, जो बहुत ज्यादा हिट हुआ।
और इसी साल बादशाह और यो यो हनी सिंह के बीच में कुछ प्रॉब्लम्स हो गई और बादशाह ने यो यो हनी सिंह का बैंड छोड़ दिया और इंडिवुजवल गाना गाने का फैसला कर लिया और अपना खुद का हरयाणवी सॉन्ग रिलीज किया और इस सॉन्ग को लोगों ने बहुत ज्यादा पसंद किया और फिर 2019 में इस साल को बॉलीवुड फ़िल्म कपूर सैनसन में भी अडॉप्ट किया गया।
Badshah ‘s First Song Debut
2013 में जाने माने सिंगर रफ्तार और रास्ता गिल के साथ बादशाह ने फुगली मूवी के लिए धूप चिक सॉन्ग रिलीज किया और ये सॉन्ग उनका बॉलीवुड का डेब्यू था। 2014 में हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया में बादशाह का सैटरडे सैटरडे सॉन्ग रिलीज हुआ।
और यहाँ से बादशाह का बॉलीवुड में सक्सेस का सफर शुरू हुआ। 2015 में बादशाह ने आस्था गिल के साथ मिलकर सिंगल ट्रैक डीजे वाले बाबू रैलीस किया और ये सॉन्ग भी बहुत ज्यादा हिट साबित हुआ और हर किसी की जबान पर बस यही सॉन्ग था। बादशाह ने कई सुपरहिट गाने गाये हे जिनमें वखरा, सॉन्ग स्वैग कमाल, गर्मी, काला चश्मा। अभी तो पार्टी शुरू हुई है और गैंदा फूल के अलावा भी कई सुपरहिट सॉन्ग शामिल हैं। दोस्तों बादशाह भारत के फेमस हिपोप रेपर हैं। इसके अलावा वो एक बिज़नेस मैन भी है। वो अपने बिज़नेस के बारे में कम ही बात करते हैं।
Badshah Brand Clothing Name
उनके कुछ ब्रांड के नाम हैं ब्रैड पिट, क्लोथिंग ड्रैगनफ्लाई एक्सपीरिएंस आफ्टर आर्म्स प्रोडक्शन और अब 2022 में रिऐलिटी शो इंडियाज गॉट टैलेंट सीज़न नाइन को भी जज कर रहे हैं। दोस्तों, आप हमें कमेंट करके जरूर बताएगा कि बादशाह का कौनसा सॉन्ग आपका फेवरेट सॉन्ग है?
Badshah Lifestyle And House
चलिए दोस्तों आप बात करते हैं बादशाह के घर के बारे में। दोस्तों बादशाह के पास कई सारी प्रॉपर्टीज़ मौजूद हैं। इनका दिल्ली में अपना एक शानदार लग्शुरीअस घर है। इनके इस घर में हर तरह की सुख सुविधाएं मौजूद हैं। इन्होंने अपने घर का इंटिरियर फोरेनर डिजाइनर से डिजाइन करवाया है। इनके घर में बहुत ही एक्स्पेन्सिव और स्टाइलिश
फर्नीचर और डेकोरेशन मौजूद हैं, जो इन्होंने अलग अलग देशों से खास तौर पर आर्डर करके मंगवाए हैं। इसके अलावा इनके इस घर में शानदार बेडरूम, आलीशान किचिन, ऐडवान्स, जिम, म्यूज़िकल स्टुडिओ, स्विमिंग पूल ओर एंटरटेनमेंट एरिया मौजूद हैं। इनके इस घर की प्राइस लगभग ₹12CR हे
Badshah Car Collection
वहीं बात करें इनकी कार कलेक्शन के बारे में तो दोस्तों बादशाह के पास एक से बढ़कर एक लग्जरी कार मौजूद हैं। हाल ही में बादशाह ने व्हाइट कलर की Rolls-Royce खरीदि हे जिसकी प्राइस 6.4CR हैं और इनके पास Lamborghini Gallardo है जिसकी प्राइस 3.6 CR हैं
और इनके पास Mercedes-Benz कार भी है, जिसकी प्राइस ₹1.9 CR है। दोस्तों बादशाह के पास BMW भी है, जिसकी प्राइस 1.15 CR हे इसके अलावा इनके पास Porsche Cayman भी है, जिसकी प्राइस ₹19 लाख है।
Badshah Per Song Income
अब बात करते हैं इनकी सैलरी के बारे में। दोस्तों बादशाह भारत के हाइएस्ट पेड़ आर्टिस्ट और रिपर है। बादशाह एक सॉन्ग गाने के लिए 20 से ₹25 लाख चार्ज करते हैं। इसके अलावा इनकी ज्यादातर इनकम टीवी शोज़, लाइव कॉन्सर्ट, टी सिरीज़ और ब्रांड से आती है।
Badshah Net Worth
वहीं बात करें Badshah Net Worth के बारे में तो दोस्तों इनका net worth के ₹350 CR का हे तो दोस्तों ये थी बादशाह की लाइफ स्टाइल पोस्ट दोस्तों अगर आप बादशाह के फैन हैं तो अपना कमेंट करके जाये धन्यवाद आपने हमारी पोस्ट को पढ़ा
और भी पढ़े:Carryminati net worth: YouTube का किंग कैसे बना और अपनी कैरियर की शुरुआत ,जाने