Top 5 Web Series Of 2023: यहाँ हैं 2023 की 5 क्राइम-थ्रिलर वेब सीरीज, जो आपको रात भर जागने पर मजबूर कर देंगी

Top 5 Web Series Of 2023: आईएमडी ने 2023 के मोस्ट पॉपुलर इंडियन वेब सिरीज़ की लिस्ट जारी की है, जिसमें उन्होंने 2023 के सबसे पॉपुलर सीरीज को शामिल किया है। इस साल हमें फर्जी राणा नायडू थे नाइट मैनेजर घनश्याम, गुलाब और इसकूप जैसी कई और बड़ी सीरीज देखने को मिली है। अब इनमें से कौनसी सीरीज सबसे ज्यादा पॉपुलर हुई है?

तो भाई ये आईएमडीबी से अच्छा कौन जानता होगा, क्योंकि किसी भी सीरीज को देखने से पहले हम उसकी आईएमडीबी रेटिंग जरूर चेक करते है, तो  (Top 5 Web Series Of 2023) आईएमडीबी ने इस साल के सबसे पॉपुलर इंडियन वेब सिरीज़ की लिस्ट जारी कर दी है। और आज के इस पोस्ट में हम उन्हीं सिरीज़ के बारे में बात करेंगे। तो चलिए जानते हैं 2023 के पांच सबसे पॉपुलर इंडियन वेब सिरीज़ के बारे में।

Top 5 Web Series Of 2023

Web SeriesGenre
FarziComedy, Thriller
The Night ManagerDrama, Biography
Guns & Gulaabscomedy crime thriller
Asur 2Thriller, Psychology
KohrraDrama, Crime, Thriller
Top 5 Web Series Of 2023

1. फर्जी

नंबर एक फर्जी शाहिद कपूर की यह सीरीज साल की सबसे अच्छी सीरीज है, जिसे राजेंद डीके ने डायरेक्ट किया था। जी हाँ राजेन डीकेन इस साल दूसरी चीज़ को डायरेक्ट किया है और दोनों सीरीज को काफी पसंद किया गया है। फर्जी एक डार्क कॉमेडी सीरीज है, जिसकी कहानी नकली नोटों के इर्द गिर्द बुनी गई है।

Top 5 Web Series Of 2023

सनी एक आर्टिस्ट हैं जो अपने नाना के प्रिंटिंग प्रेस को बचाने के लिए नकली नोट छापता है। लेकिन आगे कैसे वो नकली नोटों के इस दलदल में फंस जाता है और फिर उसके साथ क्या क्या होता है ये हमें आगे इस सीरीज में देखने को मिलेगा। सीरीज काफी अच्छी है जिसे अगर आप नहीं देखा है तो यह सिरीज़ आपको जरूर देखनी चाहिए

क्योंकि यहाँ पर कहानी के साथ शाहिद कपूर और विजय सेतुपति की एक्टिंग और उनका डाइलॉग आपको काफी अच्छा लगेगा। टोटल आठ एपिसोड है जिसे आईडी पर 8.4 की रेटिंग मिली है और ये सिरीज़ आईएमडीबी कि इस लिस्ट में नंबर वन पर है।

2. Guns & Gulaabs

नंबर दो Guns & Gulaabs अगस्त के महीने में रिलीज हुई नेटफ्लिक्स की डार्क कॉमेडी थ्रिलर सीरीज गन्स इन गुलाब को भी काफी पसंद किया गया था। गन से गुलाब को राजन डीके ने डायरेक्ट किया था, जिसमें राजकुमार राव, दुलकर सलमान, आदर्श गौरव और गुलशन देवैया लीड रोल में नजर आए थे और इस सीरीज की कहानी भी इन्हीं चारों के ईद गिर्द बुनी गई है।

Top 5 Web Series Of 2023

कहानी तो गैंग के ईद गिर्द बुनी गई है जहाँ हम देखते हैं कि कैसे दोनों गैंग एक दूसरे के पीछे पड़े हैं। कैसे एक सीधे साधे लड़के से दो मर्डर हो जाता है और कैसे ना चाहते हुए भी वो एक गैंग में शामिल होता है और कैसे अपने बाप और दोस्त का बदला लेता है। ये हमें आगे इस सिरीज़ में देखने को मिलेगा। काफी अच्छी सीरीज है, जिसमें कॉमेडी से भरी एक इंट्रेस्टिंग कहानी देखने को मिले गी। टोटल सात एपिसोड है, जिसे आईएमडीबी पर 7.7 की रेटिंग मिली है और ये सिरीज़ आईएमडीबी की लिस्ट में नंबर दो पर है।

3. The Night Manager

नंबर 3 पर हे The Night Manager की कहानी एक अंडरकवर एजेंट के ईद गिर्द घूमती हुई नजर आएगी। आदित्य रॉय कपूर यानी की शान एक होटेल में काम करता है, जहाँ उसे 14 साल की लड़की मिलती है, जिसकी जान खतरे में है। शान उसे बचाने की कोशिश करता है लेकिन फिर भी उसे कोई मार देता है तो वो लड़की कौन है, कौन उसे मारता है और क्यों उस लड़की का बदला लेता है? ये हमें आगे इस सिरीज़ में देखने को मिलेगा।

Top 5 Web Series Of 2023

सीरीज थोड़ी स्लो है लेकिन इंट्रेस्टिंग है जो आपको काफी अच्छी लगेगी। यहाँ इस सिरीज़ में आदित्य रॉय कपूर और अनिल कपूर जबरदस्त रोल में नजर आएँगे। डिनाइड मैनेजर में टोटल सात एपिसोड है, जिसे आइएमडी पर 8% की रेटिंग मिली है और यह सिरीज़ आईएमडीबी की लिस्ट में नंबर तीन पर हैं।

4. Kohrra

नंबर चार Kohrra नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई कोहरा की कहानी दो पुलिस वालों के इर्द गिर्द बुनी गई है। एक क्लास मिलती है जिसे जांच करने के बाद पता चलता है की ये एक एनआरआइ की बॉडी है जो 2 दिन पहले इन्डिया शादी करने आया था। वो अपने दोस्त के साथ आया था, जिसका अभी कोई पता नहीं है। अमरपाल और बलबीर सिंह इस केस की जांच करते हैं। जहाँ आगे उन्हें कुछ बहुत ही चौंकाने वाली बातें पता चलती है

Top 5 Web Series Of 2023

तो पॉल को किसने मारा, उसका दोष लिए हम कहाँ गायब हैं या आपको आगे इस सीरीज में काफी ज्यादा सस्पेंस और थ्रिल में देखने को मिलेगा। साथ ही यहाँ पर अमरपाल और बलबीर की भी एक अलग स्टोरी चलती रहती है। तो कहानी काफी इंट्रेस्टिंग है जो आपको काफी अच्छी लगे गी। कोहरा सिरीज़ में टोटल छह एपिसोड है। जैसे अभी आईएमडी पर 7.5 की रेटिंग मिली है और ये सिरीज़ आईएमडीबी की लिस्ट में नंबर चार पर है।

5. Asur 2

नंबर पांच Asur 2 सीज़न टू 3 साल के लंबे इंतजार के बाद जब असूर सीज़न टू को रिलीज किया गया तो इससे भी उतना ही पसंद किया गया जितना कि इसके पहले सीज़न को किया गया था। असूर 2020 में रिलीज हुई एक साइकोलॉजी क्राइम थे। जिसमे हमें एक सीरियल किलर की कहानी देखने को मिली थी तो उसी कहानी को सीज़न टू में भी कंटिन्यू किया गया है

Top 5 Web Series Of 2023

जहाँ हम देखेंगे कि असुर कौन है, वो क्या प्लैन कर रहा है और कैसे डीजे और निखिल असुर को ढूंढ़ते हैं। कहानी काफी एंगेजिंग है, जो आपको शुरू से लेकर एंड तक बांध के रखती है। असूर सीज़न टू में भी आठ एपिसोड है और अभी सिरीज़ को आईएमडीबी ऑपरेट पॉइंट फाइव की रेटिंग मिली है और ये सिरीज़ आईएमडीबी की इस लिस्ट में नंबर पांच पर है।

ये टॉप 10 की लिस्ट है, जिसमें आप 2023 आईएमडीबी के मोस्ट पॉपुलर सीरीज को देख सकते हैं। तो आईएमडीबी के सिरीज़ में से आपको कौनसी सीरीज सबसे ज्यादा अच्छी लगी है? हमें कमेंट में जरूर बताये। अपने दोस्तों के साथ भी फेसबुक, वॉट्सऐप, ट्विटर पर जरूर शेयर करे धन्यवाद।

ALSO READ: Fighter Movie Star Cast Fees: फाइटर के लिए ऋतिक रोशन ने कितनी फीस ली? दीपिका पादुकोण को मिले सिर्फ इतने करोड़