Fighter Movie Star Cast Fees: फाइटर के लिए ऋतिक रोशन ने कितनी फीस ली? दीपिका पादुकोण को मिले सिर्फ इतने करोड़

Fighter Movie Star Cast Fees: ऋतिक रोशन की फाइटर को हर तरीके से एक अलग किस्म की फ़िल्म बनाने की तैयारी चल रही है। फ़िल्म का हर एक सीन, इसके ऐक्शन, ऋतिक के धांसू अदायगी जैसी तमाम चीजों पर काम चल रहा है। इसके लिए फ़िल्म पर पानी की तरह पैसा भी बढ़ाया जा रहा है। फाइटर की बजट 300CR के पार बताई जा रही है

और ऋतिक भी फ़िल्म में एयरफोर्स पायलट बनने के लिए खूब पैसा ले रहे हैं। तो आखिर पठान के डायरेक्टर से लेकर ऋतिक और दीपिका ने फ़िल्म में जहर ऐक्शन सीन के लिए कितना पैसा वसूला है? (Fighter Movie Star Cast Fees) और फ़िल्म का बजट एग्ज़ैक्ट्ली है कितना? आइए जानते हैं।

Fighter Teaser Release – फिल्म का टीजर दर्शकों को खूब पसंद आया

देश की पहली और सबसे बड़ी एरिअल ऐक्शन फ़िल्म का सबसे कड़क टीचर फाइनली आउट हो चुका है। 1 मिनट 14 सेकंड के इस टीज़र ने इंटरनेट को हिला दिया है। शमशेर पठानिया की एंट्री ने लोगों के दिलों में आग लगा दी है और टीजर को देखकर वाकई सबकी सांसें धरी की धरी रह गई है।

इस वीडियो को देखने के बाद ये बात कहनी तो बनती है की ऐसा टीज़र आज से पहले ना कभी किसी ने देखा होगा और आगे शायद कभी कोई ना देख पाएं। 73 सेकंड के इस एरियल ऐक्शन ड्रामा फ़िल्म के टीजर में रितिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर का दमदार लुक देख फैंस के होश उड़ गए हैं।

आर्मी की यूनिफॉर्म पहने तीनों स्टार्स गजब की लग रहे हैं और ऊपर से इनके हवाई स्टंट देखकर होश उड़ जाने वाले हैं। फ़िल्म में दीपिका पादुकोण और ऋतिक रोशन फाइटर जेट में सवार होकर एडईल ऐक्शन करते नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं टीज़र में बैकग्राउंड में नेशनल फ्लैग के साथ हेलिकॉप्टर में ऋतिक का क्लोज़िंग शॉट भी दमदार है।

वंदे मातरम् का बैकग्राउंड स्कोर रगो में देशभक्ति का जोश भर देता है। इन सबके अलावा टीज़र में दीपिका पादुकोण और ऋतिक रोशन की शानदार केमिस्ट्री भी दिखाई गई है। दोनों का लिपलॉक भी देखने को मिल रहा है जो यकीनन अब टीज़र के रिलीज होने के बाद काफी चर्चा में रहने वाला है।

ओवरऑल फाइटर का टीजर रोंगटे खड़े कर देता है। इस टीजर में एक और जहाँ फाइटर जेट्स के ऐक्शन सीक्वंस है तो वहीं सिर्फ हवा ही नहीं बल्कि जमीन पर भी ढेर सारा एक्शन सिक्वेन्स देखने को मिलेगा। तो फिल्म के टीजर के बाद देश भक्ति जाग रही है। कुल मिलाकर फाइटर के टीज़र में फ़िल्म की झलक मिल रही है वो शानदार है।

इसके विजिवल बहुत दमदार है। टीज़र के एक सीन में दो फाइटर जेट्स हवा में एक दूसरे पर 90 डिग्री के कोण पर दिख रहे हैं। वहीं एक सिन में हवा में दो पलटे हुए झटके पायलट एक दूसरे को देख रहे हैं। इस सिन में से एक ऋतिक रोशन का है

उसे देखकर लगता है कि फ़िल्म में दूसरा जेट पाकिस्तानी एयरफोर्स का होने वाला है। हमारी तरफ से तो इस टीजर को फुल मार्क्स आपको टीचर कैसा लगा? कौन बॉक्स में जरूर बताइयेगा।

Fighter Movie Star Cast Fees: ऋतिक, दीपिका, और अनिल ने मोटी रकम वसूली

दरअसल फाइटर के मेकर्स इस फ़िल्म को शानदार जानदार धुआंधार बनाने के लिए एड़ी चोटी का ज़ोर लगा रहे हैं और इसको लेकर कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। वहीं इसके स्टारकास्ट भी फ़िल्म को लेकर काफी सीरियस हैं। ऐसे में ऋतिक की फ़िल्म फाइटर को 350 CR करोड़ के बजट के साथ बनाया जा रहा है और इसमें आधा पैसा तो कास्ट की फीस गयी है।

Fighter Movie Star Cast Fees

जी हाँ, हाई ऑक्टेन ड्रामा के लिए ऋतिक रोशन ने (Fighter Movie Star Cast Fees) ₹85CR करोड़ चार्ज किया है क्योंकि फ़िल्म के लिए ऋतिक ने खूब मेहनत की है। एयरफोर्स पायलट के लिए उन्होंने खूब ट्रेनिंग ली है। कैरेक्टर की स्किन में उतरने के लिए इस पर काम किया है। इतना ही नहीं, मेकर्स के हिसाब से फ़िल्म को अब तक हाइ ऐक्शन और भारत की पहली एरियल फ़िल्म बनाने के लिए इसके डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने भी कोई कम रकम नहीं ली है। जी हाँ, दीपिका पादुकोण सिर्फ डबल फीस चार्ज करते हुए सिद्धार्थ ने ₹40CR करोड़ लिए हैं।

किसी के साथ दावा किया जा रहा है कि दीपिका की फीस ₹20CR करोड़ है, बाकी के स्टार कास्ट (Fighter Movie Star Cast Fees) ₹15CR करोड़ की आसपास फीस ले रहे हैं। इस लिहाज से फ़िल्म के बजट में टोटल ₹160CR करोड़ चार्ज हो गया है और बाकी का पैसा इसके मेकिंग में लगाया जा रहा है। फाइटर के ऐक्शन में और इसके बाकी के सीन्स में लगाया जा रहा है

और एक जल्दी ही ये फ़िल्म के क्लाइमैक्स की शूटिंग भी करेंगे, जिसके लिए प्लानिंग चल रही है। जी हाँ, इस बारे में हमने आपको पहले ही अपडेट किया था की फाइटर क्लाइमैक्स फ़िल्म के मेन अट्रैक्शन में से एक है और टीम इसे दर्शकों के लिए एक बड़ा मेजर हाइलाइट्स बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है।

फाइटर 25 जनवरी को रिलीज होगी

Fighter Movie Star Cast Fees

इस फिल्म में ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण, अनिल कपूर, करण सिंह ग्रोवर, और अक्षय ओबेरॉय जैसे सितारे हैं। फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है, जिन्होंने पहले ही ऋतिक रोशन के साथ बैंग बैंग और वॉर जैसी हिट फिल्में बनाई हैं। फिल्म का संगीत विशाल-शेखर ने दिया है और गीत कुमार ने लिखे हैं। फिल्म फाइटर 25 जनवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

फिल्म फाइटर को लेकर उम्मीदें

इसे ऐक्शन से भरपूर क्लाइमेक्स सीन के लिए टीम 120 घंटे से अधिक समय तक शूटिंग करेगी। जी हाँ, ये एक ऐक्शन क्लाइमैक्स होने वाला है और इसमें ऋतिक ही नहीं बल्कि दीपिका, अनिल कपूर भी शामिल होंगे। अब ऐसे में देखने वाली बात होगी कि 350 करोड़ के बजट के साथ इतनी प्लानिंग प्लॉटिंग के साथ बन रही है।

Movie अब जब अगले साल जनवरी में थिएटर में आएगी तब दर्शक किस हिसाब से इस पर प्यार बरसाएंगे? खैर आप बताइए ऋतिक, दीपिका और फ़िल्म के डायरेक्टर के हाई फीस चार्जिंग पर आपका क्या कहना हैं?

ये भी पढ़े : Yash Upcoming Movie Toxic First Look: KGF फेम यश ने फैंस को दिया सरप्राइज; आने वाली फिल्म के नाम का किया ऐलान, शेयर किया खास वीडियो