Sourav Joshi Monthly Income नमस्कार दोस्तों, आज की इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं Sourav Joshi के बारे में। दोस्तों Sourav Joshi इंडिया के सबसे मशहूर ब्लॉगर है। इनकी फैन फॉलोइंग इतनी जबरदस्त है कि सौरव जब भी यूट्यूब पर एक नया वीडियो अपलोड करते हैं तो वीडियो अपलोड करने के कुछ टाइम बाद ही उस वीडियो पर मिलियन में व्यूज आ जाते हैं और यही चीज़ Sourav Joshi को एक बहुत बड़ा यूट्यूबर बनाती है।
आज की इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि sourav joshi vlogs monthly income और वो कैसी लग्शुरीअस लाइफ स्टाइल जीते हैं। क्या कोई इनकी गर्लफ्रेंड है या नहीं, Sourav Joshi Monthly Income और sourav joshi net worth और कितनी है कार और बाइक कलेक्शन कितना बड़ा है और इनसे जुड़े कई सारे सवालों का जवाब आपको आगे पोस्ट में बताएँगे। तो चलिए दोस्तों स्टार्ट करते है।
Sourav Joshi Quick Biography
इनका जो रियल नेम है वो है सौरभ जोशी। इनका जन्म सेप्टेम्बर 2000 को हल्द्वानी उत्तराखंड में हुआ और 2023 के हिसाब से ये 23 इयर्स के है और ये प्रोफ़ेशन से एक यूट्यूबर हैं।
Sourav Joshi Carriers
तो आइए दोस्तों अब हम बात करते हैं सौरव जोशी के कैरिअर के बारे में। सौरव जोशी अपनी पूरी फैमिली के साथ देहरादून में रहा करते थे पर देहरादून में सौरव के पिता जी को कोई भी काम नहीं मिल रहा था। इसीलिए इनकी पूरी फैमिली हरियाणा शिफ्ट हो गयी। पर हरियाणा में आने के बाद भी इनके पिताजी को कोई भी अच्छा काम नहीं मिल पाया।
जिसकी वजह से सौरव के पिता जी ने हर वो छोटे से छोटा काम किया जिसकी वजह से वो अपना घर चला पाए। सौरव को बचपन से ही ड्रॉइंग करने का बहुत ज्यादा शौक था तो जब इनकी 10 क्लास कंप्लीट हुई तो सौरभ जोशी ने अपने घर की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए ड्रॉइंग को अपना प्रोफेशनल बनाने की सोंची। फिर सौरभ ने अपना पूरा फोकस ड्रॉइंग को सीखने में लगा दिया। जिसके लिए सौरव ने ड्रॉइंग से रिलेटेड कई कोर्सेस भी किए हैं, जिसमें से एक कोर्स का नाम था बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स।
ड्रॉइंग में इतनी मेहनत करने के बाद भी सौरभ को इस काम में सक्सेस नहीं मिल पाई। फिर सौरव के छोटे भाई Sahil Joshi ने उनको आइडिया दिया कि क्यों ना वो अपना ड्रॉइंग का हुनर youtube पे दिखाए, जिसके चलते सौरभ ने अपना एक youtube चैनल बनाया,
जिसका नाम था Sourav Joshi और 24 जुलाई 2017 को उस पर पहला वीडियो अपलोड कर दिया। इसके बाद सौरभ जोशी ने लगातार यूट्यूब पर विडियोज अपलोड करना स्टार्ट कर दिया। सौरभ से 100 वीडियो यूट्यूब पर अपलोड कर दिए थे, जिसके चलते सौरव youtube से अच्छे खासे पैसे कमाने लग गए थे।
इसकी वजह से इनके घर की आर्थिक स्थिति भी सुधरने लगी थी। सौरव जोशी के जिंदगी का टर्निंग पॉइंट तो तब आया जब इन्होंने अपना ब्लॉगिंग चैनल स्टार्ट किया। सौरभ ने अपना यूट्यूब चैनल saurabh joshi vlogs के नाम से 19 फरवरी 2019 को क्रिएट किया, जिसपर इन्होंने पहला वीडियो 19 फरवरी 2019 को अपलोड किया,
जिसका टाइटल था हाउ आई ड्रॉ? एम एस धोनी। इसके बाद सौरभ ने और भी कई विडियोज डालें पर उन विडीओ ज़ पर बिलकुल भी व्यूस नहीं आते थे। उसके बाद जब 2020 में कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में लॉकडाउन लग गया था। जब सौरभ जोशी के दिमाग में आइडिया आया कि क्यों ना वो डेली ब्लॉगिंग स्टार्ट करे
Sourav Joshi 365 Vlogging Challenge
फिर सौरव ने 365 DAYS ब्लॉगिंग चैलेंज लिया, जिसमें उन्हें 365 दिनों तक रोज़ यूट्यूब पर एक वीडियो अपलोड करनी थी। डेली ब्लॉग में सौरव अपनी रोज़ की लाइफ स्टाइल दिखाते थे। इनकी वीडिओज़ की मेन कैरक्टर इनके छोटे भाई पीयूष जोशी है। इसके अलावा इनकी विडीओ ज़ में कई बार इनके और भी फैमिली मेम्बर्स दिखाई देते हैं।
सौरभ जोशी ने कभी सोचा भी नहीं होगा की डेली ब्लॉक डालना उनकी जिंदगी को पलट कर रख देगा। सौरभ यूट्यूब पर रोज़ वीडियो अपलोड करते हैं और इनकी वीडियो अपलोड होते ही उस पर मिलियन में व्यूज आ जाते हैं। आज की डेट में सौरभ जोशी किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं है क्योंकि इनकी वीडिओज़ ट्रेंडिंग लिस्ट के टॉप पे होती है और सौरभ जोशी बहुत बार बड़े बड़े फेमस पर्सनैलिटीज के साथ वीडियो शूट कर चूके हैं।
Sourav Joshi Family Members
तो आइए दोस्तों अब हम आपको मिलवाते हैं सौरभ जोशी की फैमिली से। इनके FATHER का नाम है हरीश जोशी। इनकी MOTHER का नाम है हेमा जोशी और इसके अलावा इनके दो भाई भी हैं जिनका नाम है साहिल जोशी और इनके कजिन पीयूष जोशी। सौरभ जोशी एक जॉइंट फैमिली में रहते हैं तो इनके बाकी के फैमिली मेम्बर्स की फोटो आप विडिओ में देख सकते हो।
Sourav Joshi Car Collection
आइये दोस्तों अब आपको दिखाते हैं सौरभ जोशी का कार कलेक्शन। इनके पास जो पहली कार है उसका नाम है mahindra thar, जिसकी प्राइस है ₹18 लाख रूपीस
इनके पास जो दूसरी कार है उसका नाम है toyota innova crysta जिसके प्राइस है ₹19 लाख इनके पास जो तीसरी कार है उसका नाम है toyota fortuner legender जिसकी प्राइस है ₹45 लाख
और इनके पास जो चौथी कार है उसका नाम है porsche 718 boxster जिसके प्राइस है ₹1.75 CR
Sourve Joshi New House
Sourav Joshi Monthly Income
तो अब हम बात करते हैं सौरभ Sourav Joshi Monthly Income के बारे में। तो वैसे तो हमें सौरभ जोशी की कोई फिक्स इनकम नहीं पता है, पर न्यूस और आर्टिकल्स के हिसाब से Sourav Joshi Monthly Income हैं 1 CR से ज्यादा
Sourav Joshi Youtube Income
सौरभ जोशी के पास मिलियन सब्स्क्राइब हे उनके पास 2 यूट्यूब चैनल हे एक हे Sourav Joshi Art और एक हे sourav joshi subscribers उनका कला चैनल पर 4 मिलियन सब्सक्राइबर हे और दूसरा चैनल व्लॉगस पे 23 मिलियन सब्सक्राइबर हे Sourav Joshi की यूट्यूब Monthly Income 90 लाख से 1 CR की इनकम करते हे
Sourav Joshi Net Worth
और अगर बात करी जाए इनके नेटवर्थ की तो इनका टोटल नेटवर्थ है ₹35 CR तो दोस्तों, ये था सौरभ जोशी का लाइफ स्टाइल और बायोग्राफी पोस्ट दोस्तों हमें आशा हैं की आपको ये पोस्ट पसंद आया होगा।
ये भी पढ़े : Siddharth Nigam Net Worth: इस 23 साल के एक्टर की सम्पति जानकार रह जाएंगे हैरान!