Siddharth Nigam Net Worthआज के इस बायोग्राफी एंड लाइफ स्टाइल के बारे में बात करने वाले हे सिद्धार्थ निगम के बारे में, जिसमें अपन देखेंगे उनकी एज गर्ल फ्रेंड फैमिली इनकम, कार कलेक्शन हाउस अवॉर्ड नेटवर्क और साथ ही बात करेंगे उनके जिमनास्टिक और टीवी सीरियल करियर के बारे में तो बने रहिए हमारे साथ
कौन हैं Siddharth Nigam?
आज के इस बायोग्राफी एंड लाइफ स्टाइल के बारे में बात करने वाले हे सिद्धार्थ निगम के बारे में, जिसमें अपन देखेंगे उनकी एज गर्ल फ्रेंड फैमिली इनकम, कार कलेक्शन हाउस अवॉर्ड नेटवर्क और साथ ही बात करेंगे उनके जिमनास्टिक और टीवी सीरियल करियर के बारे में तो बने रहिए हमारे साथ
उनका रियल नेम हे सिद्धार्थ निगम। साथ ही उनका निकनेम हे सेंध सिद्धार्थ प्रोफ़ेशन से एक्टर और एक जिमनास्टिक है। सिद्धार्थ का जन्म 13 सितंबर 2000 को हुआ था। अभी 2023 में वो 23 साल के हो चूके हैं। सिद्धार्थ का जन्म इलाहाबाद, उत्तर प्रदेश में हुआ था।
साथ ही उनका होमटाउन भी इलाहाबाद उत्तर प्रदेश में हैं। उन्होंने अपनी स्कूलिंग खेलगांव पब्लिक स्कूल अल्लाहाबाद से कंप्लीट की है। साथ ही आपको बता दें सिद्धार्थ 12 पास आउट स्टूडेंट है। बात कर लेते हैं उनकी हॉबीज के बारे में तो उनको जिमनास्टिक करना और साथ ही साइकलिंग करना बहुत पसंद है।
Siddharth Nigam Career
आप बात कर लेते हैं उनके करियर के बारे में दोस्तों आपको बता दें, सिद्धार्थ जब 4 साल के थे, तभी से वे जिमनास्टिक कर रहे हैं। 10 साल की एज में सिद्धार्थ ने अपने टेलीविज़न करियर की शुरुआत की थी, जिसमें सिद्धार्थ टीवी पर पहली बार बोर्नविटा का ऐड करते हुए नजर आए थे। जिसके बाद सिद्धार्थ को बॉलीवुड हिट मूवी धूम थ्री के लिए सेलेक्ट किया गया जहाँ सिद्धार्थ की एक्टिंग को लोगों द्वारा बहुत पसंद भी किया गया। सिद्धार्थ ने अपने स्कूल डेज़ में ही नैश्नल लेवल जिम्नैस्टिक में पार्टिसिपेट किया था। जहाँ सिद्धार्थ ने वन गोल्ड मेडल के साथ एक सिल्वर मेडल भी जीता था।
धूम थ्री में किए गए एक्टिंग की वजह से सिद्धार्थ को अपने लाइफ का फर्स्ट टीवी शो मिला है, जिसका नाम था महाकुंभ। एक रहस्य, एक कहानी जो साल 2014 में टीवी पर आया था, लेकिन अभी तक सिद्धार्थ को वह सफलता नहीं मिली थी जो वो अपने जीवन में चाहते थे। फिर साल 2015 में सिद्धार्थ के लाइफ का टर्निंग पॉइंट आया जब सिद्धार्थ ने फेमस टीवी शो चक्रवर्ती अशोका में काम किया, जहाँ सिद्धार्थ की एक्टिंग को लोगों द्वारा काफी पसंद किया गया। आप इस बात का अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि सिद्धार्थ को चक्रवर्ती अशोका में काम करने के लिए फाइव डिफरेंट डिफरेंट अवॉर्ड से भी नवाजा गया है।
साल 2016 में सिद्धार्थ ने झलक दिखला जा सीज़न नाइन में भी पार्टिसिपेट किया, जिसके बाद से सिद्धार्थ ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। साल 2017 में पेशवा बाजीराव और चंद्रनंदिनी जैसे हिट टीवी शो में भी काम किया है। अगेन साल 2018 में सिद्धार्थ ने अलादीन टीवी सीरियल में अवनीत कौर के साथ काम किया। साथ ही आपको बता दें, सिद्धार्थ ने कई म्यूजिक ऐल्बम मैं भी काम किया है। सिद्धार्थ को टीवी सीरियल के अलावा सोशल मीडिया में भी काफी पसंद किया जाता है।
Siddharth Nigam Instagram and Youtube Followers
सिद्धार्थ के इंस्टाग्राम अकाउंट पर अभी तक 9.2 मिलियन से भी ज्यादा फॉलोअर्स हो चूके हैं। साथ ही सिद्धार्थ यूट्यूब पर एक चैनल भी चलाते है। सिद्धार्थ निगम के नाम जहाँ सिद्धार्थ ब्लॉगिंग करते हुए नजर आ जाते हैं, उनके इस चैनल पर 1.6 मिलियन से भी ज्यादा सब्सक्राइबर हो चूके है। आपको सिद्धार्थ निगम कैसे लगते है?
Siddharth Nigam Family Members
अब बात करलेते है उनके फैमिली मेंबर के बारे में। दोस्तों आपको बता दें सिद्धार्थ निगम के father का नाम उन्होंने शेयर नहीं किया है। साथ ही आपको बता दें जब सिद्धार्थ 4 साल के थे तभी उनके Father की डेथ हो चुकी है उनके mother का नाम विभा निगम हे इसी के साथ ही उनका एक भाई भी है। उनके भाई का नाम अभिषेक निगम है जोकि प्रोफ़ेशन से एक एक्टर हैं। बात कर लेते हैं उनके गर्लफ्रेंड के बारे में रूमर्स की मानें तो अवनीत कौर को उनकी गर्लफ्रेंड बताया जाता है। लेकिन आपको बता दें सिद्धार्थ निगम सिंगल है।
Siddharth Nigam Income And Car Collection
आप बात कर लेते हैं उनकी इनकम और कार कलेक्शन के बारे में। दोस्तों आपको बता दें, Siddharth Nigam Acting Income के पर एपिसोड के लिए ₹70,000 चार्ज करते हैं। इसी के साथ ही किसी भी ब्रांड प्रमोशन के लिए 15 से ₹20 लाख चार्ज करते हैं। अब बात कर लेते हे Siddharth Nigam Instagram Income तो
Siddharth Nigam Instagram Income
सिद्धार्थ इंस्टाग्राम से हर महीने 10 लाख से 12 लाख कमाए हे किसी भी मूवी में काम करने के लिए 50 से ₹70,000 चार्ज करते हैं।
Siddharth Nigam Net Worth
Siddharth Nigam Net Worthअप्प्रोक्स ₹30 CR के करीब बताई जाती है।
बात कर लेते हैं उनके कार कलेक्शन के बारे में तो NO 1 पे हे बीएमडब्ल्यू फाइव सीरीज जिसकी कीमत है ₹55,00,000 NO 2 पे हे स्कॉडा जिसकी कीमत है ₹35,00,000 नंबर थ्री पे है टाटा अल्ट्रोज इसकी कीमत है ₹6,00,000। इसी के साथ ही उनके पास में एक बाइक भी है। Yamaha R-15 , जिसकी कीमत है 1.5 LAKH रूपीस हे आप बात कर लेते हैं उनके हाउस के बारे में दोस्तों आपको बता दें, सिद्धार्थ निगम मुंबई, महाराष्ट्र में रहते हैं।
Siddharth Nigam Interview
हम आशा करते हैं कि इस आर्टिकल से आपको Siddharth Nigam Net Worth की जानकारी मिल गयी होगी, ऐसे ही ओर लेख पढ़ने के लिए हमारा ‘Business’ पेज जरूर विजिट करें।