Singham Again Cast: अजय देवगन बाजीराव सिंघम बनकर तोड़फोड़ मचाने के लिए एकदम तैयार हैं। फ़िल्म के डायरेक्टर रोहित शेट्टी फ़िल्म के सारे कास्ट ऑलमोस्ट फाइनल कर चूके हैं। फ़िल्म के प्री प्रोडक्शन पर काम फुल स्विंग से चालू है ताकि टाइम पर फ़िल्म को फ्लोर पर लाया जा सके। लेकिन फ़िल्म की पूरी प्लानिंग में एक अहम हिस्सा अब तक फाइनल नहीं हुआ था। जी हाँ, वो पार्ट था फ़िल्म के नेगेटिव करैक्टर (Singham Again Cast) यानी की सिंघम अगेन का मेन गुंडा जो अजय देवगन के साथ पंगा लेगा। मगर अब अपडेट आ रही है कि फ़िल्म में बाजीराव से पंगा लेने के लिए
एक ऐक्टर फाइनल हो गया है लेकिन ये ऐक्टर है कौन? जो सिंघम अगेन में विलेन गिरी करने के लिए आ रहा है। तो चलिए फिर बिना किसी देरी के जानते है की किस ऐक्टर का नाम इस फ़िल्म के लिए फाइनल हुआ है?
Singham Again Cast
दरअसल, रोहित शेट्टी की कॉप ड्रामा सिंघम अगेन (Singham Again Cast) में अर्जुन कपूर विलेन बनेंगे। और अब पता चला है कि रोहित शेट्टी ने अपने यूनिवर्स में अर्जुन कपूर को भी ऑनबोर्ड कर लिया है। इस बारे में सोर्सेस ने बताया है कि अर्जुन कपूर रोहित शेट्टी कॉप यूनिवर्स ने शामिल हो रहे हैं, जो फ़िल्म का सबसे बड़ा सरप्राइज़ होने वाला है। वहीं रोहित शेट्टी और उनकी टीम ने उनके किरदार को पूरी तरह से सीक्रेट रखा है।
यानी की वो किस तरह के विलेन बनेंगे और उनके विलेन बनने के पीछे कोई और बड़ी वजह होगी। जीस वजह से अर्जुन गुंडा बनकर सब से दुश्मनी निकालेंगे। ये सब अभी हाइट करके रखा गया है। हालांकि कहानी में ट्विस्ट (Singham Again Cast) यह है कि अर्जुन सिंह अगेन में हीरो नहीं बल्कि विलन की भूमिका निभा रहे हैं।
अर्जुन रोहित शेट्टी के चार सुपरकॉप सिंघम सिंबा, सूर्यवंशी और लेडी सिंघम के खिलाफ़ विलन का रोल निभाएंगे। उनके साथ फाडू ऐक्शन करेंगे। सोर्सेस ने आगे बताया कि अर्जुन ने रोहित और टीम के साथ सिंघम अगेन के लिए तैयारी भी शुरू कर दी है। रोहित अपनी कास्टिंग को लेकर टू मच क्लियर है।
दीपिका पादुकोण की रोहित शेट्टी कॉप यूनिवर्स में एंट्री
इस बार डायरेक्टर रोहित शेट्टी सिंघम में दीपिका पादुकोण को लेडी कॉप के रूप में प्रेज़ेंट कर रहे हैं। यानी अजय देवगन के साथ (Singham Again Cast) दीपिका पादुकोण सिंघम अगेन में लेडी सिंघम के रूप में नजर आएंगी अजय देवगन और लेडी सिंघम दीपिका पादुकोण से मुकाबला भी करेंगे।
जी हाँ, बिलकुल ठीक सुना आपने रोहित शेट्टी की कॉप ड्रामा सिंघम की नेक्स्ट पार्ट सिंघम अगेन मच अवेटेड फ़िल्म में से एक है जीसको लेकर कई महीनों से अपडेट आ रही है। जीसको हम आप तक टाइम टु टाइम पहुंचाते रहेंगे
Singham Again ajay devgan Cast
सिंघम अगेन में एक बार फिर अजय देवगन सख्त पुलिस ऑफिसर के किरदार में नजर आएँगे। और इस ए इंडियन सिनेमा की (Singham Again Cast) सबसे बड़ी फ़िल्म बनाने के लिए हर पॉसिबल कोशिश कर रहे हैं। वो भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े स्टार्स को साथ लेकर आ रहे हैं और इस ऐक्शन से भरपूर थ्रिलर के साथ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अर्जुन कपूर की कास्टिंग के बाद से अब माना जा रहा है कि फ़िल्म पर सारा काम फाइनल अब होने वाला है।
Singham Again Release Date
फ़िल्म जल्दी ही फ्लोर पर जाने वाली है और साल 2024 में बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। लेकिन ये फ़िल्म अब किस डेट (Singham Again Cast) को रिलीज होगी इस बारे में कोई अपडेट नहीं है क्योंकि फ़िल्म की रिलीज डेट अब बदलने वाली है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि रोहित शेट्टी और अजय देवगन अब आने वाले टाइम में सिंघम अगेन की अनाउन्समेंट धूमधाम से कर सकते हैं क्योंकि फ़िल्म के विलन की भी कास्टिंग हो चुकी है।
लिहाजा देखने वाली बात होगी कि फिल्ममेकर्स और अजय आखिर कब तक फ़िल्म की (Singham Again Cast) अनाउंसमेंट करते हैं। साथ ही इस फ़िल्म को लेकर और कौन कौन से डिटेल्स समय के साथ आउट होती है ये भी देखने वाली बात रहेंगी। खैर आप बताइए अर्जुन कपूर को सिंघम अगेन मैं मेन विलन के तौर पर देखने के लिए आप कितने ज़्यादा एक्साइटेड हैं?
READ MORE : Aamir Khan Upcoming Movie 2024 आमिर खान करेंगे धमाकेदार वापसी! जनवरी में शुरु होगी इस फिल्म की शूटिंग