Indian Police Force Release Date: OTT पर एक्शन का कहर मचाने इस दिन आ रही सिद्धार्थ मल्होत्रा की सीरीज !

Indian Police Force Release Date हो गया पक्का आ गई रिलीज डेट पता चल गया कि सिद्धार्थ मल्होत्रा की फ़िल्म इंडियन पुलिस फोर्स का टीज़र किस दिन आउट होगा। पहली बार सिद्धार्थ मल्होत्रा करने जा रहे हैं ओटीटी की दुनिया में डेब्यू और रोहित शेट्टी के प्रोजेक्ट में दिखेगी इनकी तिकड़ी और इस बार सिद्धार्थ मल्होत्रा करेंगे भयंकर लेवल का मार धार।

जिसकी झलक टीज़र में मिलने वाली है। तो आखिर किस दिन आ रहा है सिद्धार्थ की अपकमिंग सिरीज़ Indian Police Force Release Date इनदिन पुलिस फोर्स का टीज़र। और इसमें क्या कुछ देखने को मिलेगा? किस किस्म के सिनेमैटिक नजारा देखने को मिल सकता है, आइए जानते हैं।

Sidharth Malhotra OTT debut

दरअसल, सिद्धार्थ मल्होत्रा भी अब रोहित शेट्टी के कॉप्स वर्ल्ड का हिस्सा बन चूके हैं। वो जल्द ही रोहित शेट्टी की डेब्यू Indian Police Force Release Date सिरीज़ के पुलिस फोर्स से ओटीटी की दुनिया में भी अपना कब्ज़ा करने आ रहे हैं। इस ऐक्शन ड्रामा से अब तक सिद्धार्थ मल्होत्रा के कई लुक्स सामने भी आ चूके हैं जो फैन्स को खूब पसंद आए थे।

Indian Police Force Release Date

देखिये सिद्धार्थ मल्होत्रा भी डिजिटल प्लैटफॉर्म पर अपना डेब्यू कर रहे हैं। इंडियन पुलिस फोर्स के डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने भी हाल ही में अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट पर कॉप ऐक्शन ड्रामा वेब सिरीज़ का एक नया पोस्टर शेयर किया है, जिसमें आँखों पर चश्मा लगाए और पुलिस अधिकारी लुक में सिद्धार्थ मल्होत्रा गजब ढा रहे हैं।

Indian Police Force Teaser Release Date

इस पोस्टर को शेयर करके रोहित शेट्टी ने बताया कि इस सिरीज़ का Indian Police Force Release Date टीजर 16 दिसंबर 2023 यानी की कल रिलीज किया जाएगा। तो आप भी ये डेट नोट कर लीजिये क्योंकि कल यानी कि 16 दिसंबर को इंडियन पुलिस फोर्स के टीजर में बहुत कुछ धमाकेदार देखने को मिलने वाले

टीज़र में कितना ऐक्शन है? किस लेवल के ऐक्शन सीन डाले गए हैं? सिद्धांत का लुक कैसा है और उनके साथ बाकी के किरदार के रोल से भी पर्दा उठेगा? कहानी की थीम और वीएफएक्स कैसी है ये भी साफ होगा।

Indian Police Force Release Date

जिसके अनुसार रोहित शेट्टी की धमाकेदार सीरीज अगले साल Indian Police Force Release Date 2024 में 19 जनवरी को प्राइम वीडियो पर वर्ल्ड्वाइड स्ट्रीम की जाएगी। उससे पहले आप टीचर के साथ फ़िल्म का प्रमोशन वाला काम स्टार्ट होने जा रहा है। जिसके बाद फ़िल्म का ट्रेलर और बाकी के सॉन्ग आउट किए जाएंगे।

Indian Police Force Casting

उनके साथ ही विवेक ओबेरॉय और शिल्पा शेट्टी भी पोस्टर में दिखाई दे रहे हैं। इस वेब सीरीज में पहली बार दर्शकों को सिद्धार्थ मल्होत्रा, विवेक ओबेरॉय और शिल्पा शेट्टी की तिकड़ी नज़र आएगी।

Indian Police Force Overview

InformationDetails
Series NameIndian Police Force
Release Date19 January, 2024
OTT PlatformAmazon Prime Video
Season1
No. of Episodes8
Lead Role MaleSidharth Malhotra
Lead Role FemaleShilpa Setty
DirectorRohit Shetty; Sushwanth Prakash
Indian Police Force Overview

Indian Police Force Movie Rights

Indian Police Force Release Date

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ओटीटी प्लैटफॉर्म ऐमजॉन प्राइम विडिओ ने अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम हैंडल पर इस सिरीज़ की नयी रिलीज डेट का ऐलान किया था, आप बताइयें इंडियन पुलिस फोर्स के टीज़र में सिद्धार्थ को धूम मचाते हुए देखने के लिए आप कितने ज़्यादा एक्साइटेड हैं?

READ MORE : Singham Again Cast: रोहित शेट्टी की सिंघम सीरीज में अर्जुन कपूर और टाइगर श्रॉफ की एंट्री !