Upcoming Movies 2024 : साउथ की पांच बड़ी सीक्वल फिल्मों के बारे में बात करेंगे जो 2024 में रिलीज होगी। 2024 में जहाँ एक तरफ देवरा, गेमचेंजर और कलकी जैसी बड़ी फ़िल्में आने वाली हैं, वहीं कुछ ऐसी सीक्वल फ़िल्में भी आने वाली है जिसका हम सब पिछले काफी टाइम से इंतजार कर रहे हैं। सीक्वल फिल्मों का ज़माना है तो भाई 2024 में साउथ की तरफ से भी कई बड़ी सीक्वल फ़िल्में देखने को मिलेंगी और अल्लू अर्जुन की सुपरहिट फ़िल्म पुष्पा टू के बारे में तो आप सब जानते ही होंगे।
Upcoming Movies 2024 list
लेकिन पुस्पा THE RULE अलावा भी कुछ और बड़ी सीक्वल फ़िल्म में 2024 में आने वाली है। आज के इस पोस्ट में हम इन्हीं सीक्वल फिल्मों के बारे में बात करेंगे और जानेगे कि यह फ़िल्म में कौन कौन सी है और ये फ़िल्में हमें कब तक देखने को मिलेंगी?
1. Pushpa The Rule Part 2
नंबर एक पर है Pushpa 2021 में रिलीज हुई अल्लु अर्जुन की सुपरहिट फ़िल्म पुष्पा को तो आप सबने देखा ही होगा। सुकुमार के डायरेक्शन में बनी ये फ़िल्म एक सुपरहिट फ़िल्म थी, जिसमें अल्लु अर्जुन की एक्टिंग, फ़िल्म की कहानी और इसके डाइलॉग को काफी पसंद किया गया था। पुस्पा 2 की शूटिंग चल रही है, जिसे अभी सुकुमार डायरेक्टर रहे हैं। 40% शूटिंग कंप्लीट हो गयी है
और कहा जा रहा है कि समर 2024 तक पूरी तरह से खत्म हो जाएगी तो इसका टीजर ट्रेलर हमें समर 2024 के बाद ही देखने को मिलेगा। देखते हैं Pushpa 2 से जुड़ी बाकी अपडेट कब तक आती हैं पुस्पा THE RULE 15 अगस्त 2024 को तेलुगु के साथ तमिल, कनाडा, मलयालम और हिंदी में भी रिलीज होगी।
2. Indian 2
नंबर दो Indian 2 कमल हसन की मचअवेटेड फ़िल्म इंडियन टू भी 2024 में रिलीज होगी। Indian में रिलीज हुई तमिल शर्मा की ब्लॉकबस्टर फ़िल्म इंडियन की सीक्वल है। पहली फ़िल्म के डायरेक्टर शंकर ही फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं। वहीं कमल हासन एक बार फिर से सेनापति के रोल में नजर आएँगे। वैसे इंडियन टू काफी पहले आ जाती लेकिन शूटिंग में देरी पेंडेमिक और सेट पर हुए उस ऐक्सिडेंट की वजह से फ़िल्म की रिलीज डेट पोस्टपोन हो गयी।
अभी भी ऑफिशियली डेट अनाउंस नहीं की गई है लेकिन कहा जा रहा है कि Indian 2 15 अगस्त 2024 को रिलीज होगी। लेकिन जब पुस्पा 2 15 अगस्त को रिलीज होगी तो इंडियन टू किसी और डेट में रिलीज होगी। देखते हैं इंडियन टू की ऑफिशल रिलीज डेट क्या होती है?
3. Kantara 2
नंबर तीन। Kantara 2 सुपरहिट फ़िल्म कांतारा का भी दूसरा पार्ट आने वाला है। ये प्रिकव्ल फ़िल्म होगी जिसमें हमें Kantara से पहले की कहानी देखने को मिले गी कलाकारों से जुड़ी अभी ज्यादा अपडेट नहीं आयी है। लेकिन ऋषभ सेट्टी इस फिल्म को डायरेक्ट करेंगे और वही इस फिल्म के लीड रोल में भी नजर आएँगे। कांतारा 2 की कहानी पूरी तरह से कंप्लीट है और कहा गया है कि फिल्म की शूटिंग नवंबर 2023 में स्टार्ट होगी।
पहले पार्ट के मुकाबले इस फिल्म का बजट थोड़ा सा ज्यादा होगा क्योंकि कांतारा 2 को और भी बढ़े लेवल पर शूट किया जाएगा तो नवंबर 2023 में कांतारा 2 की सूटिंग स्टार्ट होगी। और ये फ़िल्म 2024 के एंड तक कनाडा, तमिल, तेलुगु, मलयालम और हिंदी में भी रिलीज होगी।
4. Double Ismart
नंबर चार Double Ismart डायरेक्टर पुरी जगन्नाथ अपनी सुपरहिट फ़िल्म स्मार्ट शंकर का दूसरा पार्ट लेकर आ रहे हैं। ये Ismart Shankar एक ऐक्शन थ्रिलर फ़िल्म थी जिसमें रामपुर तिनी की एक्टिंग और फ़िल्म की कहानी को काफी पसंद किया गया था। करीब 20CR के बजट में बड़ी फिल्म ने पूरे वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 80CR से ज्यादा कमाई की थी। तो पूरी जगन्नाथ Ismart Shankar का दूसरा पार्ट लेकर आ रहे हैं और इस बार वो फिल्म को काफी बड़े लेवल पर सूट कर रहे हैं।
हिंदी बॉक्स ऑफिस के लिए भी पूरी सर ने तगड़ी प्लानिंग की है, क्योंकि इसलिए में संजय दत्त को मेन विलन के रोल में साइन किया गया है। यहाँ इस पोस्टर में आप संजय दत्त को काफी खतरनाक लुक में देख सकते हैं तो डबल स्मार्ट की शूटिंग चल रही है और ये फ़िल्म मई 2024 में पन भारत रिलीज होगी।
5. Goodachari Part 2
नंबर पांच Goodachari 2 2018 में रिलीज हुई। गोदाचारी को तो आप सबने देखा ही होगा। ये एक सुपरहिट फ़िल्म थी जिसे अभी आइएमडी पर से 7.8 की रेटिंग मिली है। 2022 में गोदाचारी के मेकर्स ने एनाउसमेंट किया था की वो Goodachari Part 2 भी लेके आ रहे हैं। उसी टाइम जीतू का एक पोस्टर भी रिलीज किया गया था जिसमे हम एजेंट गोपी को देख सकते हैं। फ़िल्म की ऑफिसियल अनाउंसमेंट हो गयी है लेकिन अभी तक शूटिंग स्टार्ट नहीं हुई है। खबरों की मानें तो इसी साल के एंड तक स्टार्ट होगी और ये फ़िल्म 2024 के एंड तक पेन भारत रिलीज होगी।
तो दोस्तों ये थी साउथ की पांच बड़ी फ़िल्म में जो Upcoming Movies 2024 में रिलीज होंगी और भी कुछ सीक्वल फ़िल्में आने वाली है। लेकिन जैसे ही उन सीक्वल फिल्मों से जुड़ी कोई अपडेट आएगी, हम आपको अपडेट करेंगे तो आप इन पांच फिल्मों में से किस फ़िल्म का सबसे ज्यादा इंतजार कर रहे हैं? हमें कमेंट में जरूर बताये