Bullet को मार्केट से बाहर करने लांच हुई TVs Ronin Bike की धमाकेदार बाइक, के साथ कीमत जानिए 

TVs Ronin Bike : TVS ने अपनी सभी रेंज बाइकों के लिए एक अलग नाम बनाया है – TVS Bike। चाहे वह मिड रेंज की बाइक हो या कोई स्पोर्ट बाइक, यह दोनों सेगमेंट में धमाकेदार है। आज हम बात करेंगे बुलेट लुक वाली TVS की नई बाइक के बारे में, जिसका नाम TVS Ronin Bike है। इसमें कुछ अलग देखने को मिलेगा, चलिए जानते हैं इसकी खासियत और कंपनी ने इसमें कौन-कौन से फीचर्स का इस्तेमाल किया है।

TVs Ronin Bike Engine and power 

इस TVs Ronin Bike गाड़ी की इंजन की बात करें तो इसमें आपको 225.9 सीसी का इंजन मिलेगा। इसमें 20.1BHP की पावर जेनरेट होगी और 3750 Rpm की मैक्सिमम टॉर्क होगा। इसमें फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम भी है। इसकी टॉप स्पीड 120km/hr तक होगी। फ्रंट व्हील में 300 Mm की डिस्क ब्रेक और बैक व्हील में 240mm की डिस्क ब्रेक होगी। इसमें सिंगल चैनल एब्स और 17 इंच की एलॉय व्हील्स के साथ ट्यूबलेस टायर्स भी होंगे।

TVs Bike

TVs Ronin chasis and dimensions

इस TVs Ronin Bike बाइक का वजन लगभग 160 से 165 किलोग्राम के बीच बताया जा रहा है। इसकी सीट की ऊँचाई 795 मिलीमीटर होगी। TVs Ronin की ग्राउंड क्लियरेंस 181 मिलीमीटर दी गई है। साथ ही इसकी व्हीलबेस 1357 मिलीमीटर होगी। और इसकी कुल लंबाई 2040 मिलीमीटर बताई जा रही है, जिसमें डबल क्रैडल फ्रेम चासिस है, जो बहुत मजबूत और शक्तिशाली होगी। और अगर बात करें इसकी माइलेज की तो यह 1 लीटर में 42 किलोमीटर तक चल सकती है। इसकी फ्यूल टैंक की क्षमता लगभग 14 लीटर होगी। साथ ही इसमें आपको पांच स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और सिंगल चैनल ABS सिस्टम मिलेगा।

TVs Bike

Tvs Bike price deatils

और अब चलिए TVs Ronin Bike की प्राइस डिटेल्स के बारे में बात करें। इसकी कीमत 1.5 लाख से लेकर 1.72 लाख तक होगी। यहां यह भी बताया जाता है कि आप इसे EMI के साथ खरीद सकते हैं।

TVs Bike

READ MORE : सस्ते बजट में लॉन्च हुई Bajaj Pulsar N250 बाइक, 60kmpl माइलेज में खास