Top Upcoming Bikes in December 2023 जो लॉन्च होते ही करेगी तहलका, अपने गजब के लुक के साथ

TOP Upcoming Bikes : आप भी मेरी तरह इंतज़ार कर रहे हो 2024 क्यों क्यों की 2024 में इतनी सारी बाइक्स लॉन्च होने जा रही है जिनका की इंतज़ार अपन सदियों से कर रहे हैं। मतलब काफी सालों से कर रहे हैं इंतेज़ार तो फिर आओ उनमे से टॉप फाइव दु पहिया वाहन के बारे में विस्तार से जानते हैं लाइक कब आ रही है, कितने प्राइस पर आ रही है, क्यों आ रही है, क्या क्या नया ला रही है?

TOP Upcoming Bikes list 

KTM 125 Duke

KTM 125 Duke

TOP Upcoming Bikes पांचवें स्थान पर है के KTM 125 Duke लिटरली जब से KTM ने अपने 24 यानी जेनरेशन थर्ड 390 ड्यूक को लॉन्च किया है ना तो बंदो से तो इंतज़ार ही नहीं हो रहा है। 125 ड्यूक के लिए लाइक जैसा की आपको पता होगा की 390 के साथ ही KTM ने अपने 250 डयूक को भी इंडिया में लॉन्च कर दिया था।

तो ज़ाहिर सी बात है यार की केटीएम का भी पूरा पूरा ध्यान केन्द्रित हुआ है। 250 एंड 390 पर लाइक। उनकी इतनी सारी बुकिंग्स आई है तो उसकी डिलिवरी वगैरह भी करनी है। ऐंड कितनी जगह तो लॉन्च इवेंट भी करने होते हैं तो उनका फूलन फुल फोकस अभी इन्हीं सब चीजो पर हैं। देखो वैसे इंटरनेशनल मार्केट में तो आ ही गयी है। 125 KTM

जीस समय कन्फर्म हो गया है कि हमें ऑल एलईडी सेटअप मिलेगा। सिंगल चैनल एबीएस तो है ही या फिर ड्यूल भी हो सकते है। उसके अंदर उसके साथ एलसीडी डिस्प्ले मिल रही है। हमें बिल्कुल ड्यूक 250 की तरह ही बाकी लुक्स 390 एंड 250 से इन्स्पाइअर्ड है। अब देखो कीमत वगैरह की बात की जाए तो आपको पता है कि यह बाइक वैसे इतनी महंगी आती है ऐंड आपको पता है की नयी चीज़ आती है।

कंपनी कुछ करे या फिर ना करे, बट प्राइस में बढ़ोतरी जरूर करती है, पर डोंटवरी इस केस में ज्यादा नहीं बस दो से 3000 का फरक होगा और हो सकता है की वो भी ना हो। वेल। इसका लॉन्च तो 2023 में नहीं होगा पर एक्स्पर्ट किया जा रहा है की 2024 के मिड में लाइक जुलाई या फिर अगस्त के आसपास इसकी शकल आपको इंडिया में देखने मिल जाएगी।

YAMAHA R3 AND YAMAHA MT-03

TOP Upcoming Bikes खैर, बात की जाए लिस्ट की अगली बाइक की तो यहाँ पर एक नहीं बल्कि दो दो बाइक्स है यार जिन्हें की हम प्यार से बुलाते हैं आर थ्री ऐंड एम टी 03 भाई दोनों ही बाइक का ना जाने कब से हम बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आखिरकार ऑफिशियली एशियन चेयरमैन ऑफ यामाहा मोटर्स इंडिया उन्होंने कन्फर्म किया है

YAMAHA MT-03

की आर थ्री ऐंड एंड एम टी 03 को एक साथ लॉन्च किया जाएगा। मतलब खुशी तो दोगुना हो गयी है यार तो उनका कहना है कि इस फाइनैंशल ईयर यानी की 2023 के लास्ट में अपने को ये 2321 सीसी के इंजन वाली इंडियन रोड्स पर देखने को मिलेंगी ही मिलेंगी।

APRILIA RS-457

TOP Upcoming Bikes सो नेक्स्ट वन APRILIA RS-457 मतलब सबसे पहले तो इतना बवाल लुक्स और 47 हॉर्स पावर लाइक इस सेगमेंट की वन ऑफ थे मोस्ट पॉवरफुल बाइक कह सकते हो आप लोग इसे औरतों और एक ऐसे ब्रैंड की बाइक जो कि मोटो जीपी का किंग है तो फिर एक्साइटेड क्यों नहीं होंगे? बन्दे इसके लिए मैं खुद मारा जा रहा हूँ। अब देखो काफी बंदे इस चीज़ को लेकर कन्फ्यूज है की आर एस 660 जो कि इसका बड़ा भाई है।

APRILIA RS-457

लाइक उसको तो स्टार्टिंग एक शोरूम प्राइस ही ₹13 लाख है तो आर एस 457 तो उससे सिर्फ 200 सीसी कम है, तो किसका प्राइस भी ₹10,00,000 तक जाएगा। वेल अगर टेक्निकली देखें तो ये बात काफी हद तक सही भी है। हर टेंशन ना लो क्योंकि ये चार ₹5,00,000 में आपको मिल जाएगी कुछ पॉइंट्स मैं बताता हूँ

यार देखो आर एस 660 का क्या सीन है वो ना इंडिया में इम्पोर्ट होकर आती है लाइक ऐसा सीपीयू मतलब कंप्लीटली बिल्ट यूनिट आसान भाषा में बोले तो इसको बाहर पूरा का पूरा बना दिया जाता है। लाइक ए टू जेड बाइक को कंप्लीट कर के ये लोग फिर इंडिया में इंपोर्ट करते हैं। इसे तो उसी वजह से इसका कोस्ट पूरा 50% तक ज्यादा हो जाता है।

बाकी उसकी पावर्स वगैरह भी देख लो यार एक बार खेर खेर खेर खुशखबरी इसकी आर एस 457 पूरी तरह से मैनुफैक्चर हो रही है। अपने भारत के अंदर तो इम्पोर्ट ड्यूटी, टैक्स या फिर एक्स्ट्रा चार्जेज वगैरह नहीं लगेगा 4.5 या फिर 5,00,000 एक्स शोरूम प्राइस ही रखना होगा बाकी कन्फर्म है की ये लॉन्च हो जाएगी 2024 के स्टार्टिंग में।

Bajaj Pulsar NS400 and RS400

TOP Upcoming Bikes अपनी Bajaj Pulsar NS400 and RS400 तो फिर से आप लोग खुश हो जाओ क्योंकि इसका भी लॉन्च कन्फर्म कर चूके हैं। खुद राजीव बजाज जो की MD हे मैनेजिंग डायरेक्टर अब देखो 250 सीसी तक तो हैं ही, अपने पास पल्सर तो अपन कह सकते हैं की आर एस या फिर एन एस 400 आ जाएगी

ऐंड इसके लुक्स तो काफी खतरनाक एक्स्पर्ट किए जा रहे है एंड ऑफ कोर्स उन पर बजाज खरा भी उतरेगा। बाकी जो कमियां आर एस 200 में थी न जैसे उसमें वो घिसा पीटा स्पीडोमीटर देखने मिलता था, ना ही कोई LED सेटअप नाही यूएसडी फॉक्स

Bajaj Pulsar NS400 and RS400

और ना ही डुअल चैनल। एबीएस तो उन सब कमियों को पूरा करते हुए हमारा मसीहा बनते हुए आ रही है। आर एस 400 तो 2024 के मिड से पहले ही इसके लॉन्च होने के चान्सेस काफी ज्यादा हद तक है

क्योंकि उस टाइम पर इस सेगमेंट की और भी बाइक्स लॉन्च होंगी। क्योंकि हो सकता है की एन एस को भी इसके साथ ही में लॉन्च कर दे बाकी आप किस बाइक का इंतजार कर रहे हो मुझे कमेंट्स में बताओ

इसे भी पढ़े: इसके सामने Royal Enfield घुटने टेकेगी, क्लासिक लीजेंड्स की किफायती Electric Bike होने वाली है जल्द लॉन्च