South blockbuster movie: आज हम बात करने वाले हैं साउथ की उन पैन इंडिया फिल्मों के बारे में जिन्होंने हिंदी में सबसे ज्यादा कलेक्शन किया है। जी हाँ, साउथ की फ़िल्में इन दिनों नॉर्थ इंडियन बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी कमाई कर रही है। बाहुबली से लेकर आज पुष्पा तक कई फिल्मों ने नॉर्थ इंडियन बॉक्स ऑफिस South blockbuster movie पर काफी तगड़ी कमाई की है। तो आज के इस पोस्ट में। हम इन्हीं पांच साउथ फिल्मों के बारे Top 5 of South India में बात करेंगे,
जिन्होंने हिंदी में सबसे ज्यादा कलेक्शन किया है। अब नंबर वन फ़िल्म के बारे में तो आप सब जानते ही होंगे लेकिन बाकी फ़िल्म में किस पोज़ीशन पर है? इन टॉप फाइव फिल्मों में किस फिल्म ने सबसे ज्यादा कमाई की है? तो आज हम इसी बारे में बात करने वाले हैं।
1. Baahubali 2
नम्बर एक Baahubali 2 बाहुबली टू के बारे में ज्यादा बताने की जरूरत नहीं होगी। क्योंकि फ़िल्म से जुड़ी हर छोटी बड़ी बात आप सब जानते हैं। फ़िल्म के कलाकार कौन थे? फ़िल्म कैसी थी और फ़िल्म ने कितना कलेक्शन किया था? लगभग हर छोटी बड़ी बात आप सब जानते हैं तो इसीलिए ये फ़िल्म नंबर वन पर है जिसने साउथ के साथ साथ यहाँ नॉर्थ में भी जबरदस्त कमाई की थी।
हिंदी की बात करें तो बाहुबली टू ने 510CR करोड़ का कलेक्शन किया था। जी हाँ, हिंदी डब में फ़िल्म ने काफी अच्छी कमाई की थी तो एक सवाल मैं आप सबसे पूछना चाहूंगा आने वाली वो कौन सी फ़िल्म होगी?
2. Robot 2.0 साउथ इंडियन मूवी
नंबर दो Robot 2.0 अक्सर जब हम किसी फ़िल्म के लिए ज्यादा एक्साइटेड रहते हैं वह फ़िल्म उस तरह की फ़िल्म नहीं होती है जैसा कि हम ट्रेलर को देखकर उम्मीद रखते हैं। फिर चाहे साहो हो या फिर टू पॉइंट ओहो टू पॉइंट हो ठीक है आप एक बार देख सकते हैं, लेकिन फ़िल्म उस लेवल की नहीं थी जैसा कि फ़िल्म को बनाया जा रहा था। टू पॉइंट हमारे देश की सबसे महंगी फ़िल्म थी, जिसे करीब 550 करोड़ के बजट में बनाया गया था।
लेकिन फ़िल्म ने कुछ खास कलेक्शन नहीं किया। हिंदी की बात करें तो इस फिल्म ने करीब 190CR करोड़ का कलेक्शन किया था। रजनीकांत, अक्षय कुमार जैसे बड़े कलाकारों के बावजूद भी यह फ़िल्म 200CR करोड़ तक नहीं पहुँच पाई थी तो इसीलिए यह फ़िल्म नंबर दो पर है जिसने करीब 190CR करोड़ का कलेक्शन किया है।
3. Saaho
नंबर तीन Saaho फ़िल्म के बारे में तो आप सब जानते ही होंगे कुछ खास लोग, खासकर के प्रभास के जोडाई हार्ड फैन है। उन्हें ये फ़िल्म काफी अच्छी लगी थी, लेकिन वैसे देखा जाए तो ज्यादातर लोगों को साहो फ़िल्म कुछ खास नहीं लगी थी। खासकर के हिंदी डब में। फ़िल्म बुरी तरह से फ्लॉप हो गई थी
लेकिन हाँ, फ़िल्म ने अपना बजट कवर कर लिया था। करीब 350 करोड़ के भारी भरकम बजट में बनी। इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 450 करोड़ का कलेक्शन कर लिया था। तो हाँ, यह आप कह सकते हैं कि फ़िल्म प्रॉफिट में गयी थी। हिंदी की बात करें तो यह फ़िल्म नंबर तीन पर है क्योंकि इस फिल्म ने करीब 143 करोड़ का कलेक्शन किया है।
4. Baahubali 1
नंबर चार Baahubali 1 बाहुबली द बिगिनिंग ही वो फ़िल्म थी जिसे पैन इंडिया फिल्मों की शुरुआत हुई थी। जी हाँ, यही वो फ़िल्म है जिसने साउथ फिल्मों के लिए रास्ता बनाया था और आज इसी के पीछे कई फ़िल्में साउथ से यहाँ नॉर्थ के सिनेमाघरों में चल रही है। हालांकि इससे पहले भी कई फ़िल्में हिंदी डब में रिलीज हुई है, लेकिन बाहुबली वन जितना साउथ फ़िल्म मेकर्स को एक्सपाइर किया था। शायद ही किसी और फ़िल्म ने किया होगा
तो बाहुबली वन के बारे में ही आप कह सकते हैं कि फिल्म से ही कई साउथ फ़िल्म मेकर्स को प्रेरणा मिली है। बाहुबली वन 2015 में रिलीज हुई थी। कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा, ये डाइअलॉग तो हर किसी ने सुना होगा। मुझे लगता है इस डाइलॉग ने फ़िल्म को कहीं ज्यादा पॉपुलर किया था तो 2015 में रिलीज हुई। इस फिल्म ने 118CR करोड़ से ज्यादा कलेक्शन किया था और यह फ़िल्म इस लिस्ट में नंबर चार पर है।
5. Pushpa: The Rise
नंबर पांच नंबर पांच Pushpa: The Rise 2021 की सबसे पॉपुलर फिल्मों में से एक पुष्पा फ़िल्म ने साउथ के साथ साथ यहाँ नॉर्थ में भी काफी अच्छी कमाई की है। एक टाइम था जब पुष्पा के हिंदी डब को लेकर सस्पेंस बना हुआ था। बात तो यहाँ तक भी आ गई थी कि फ़िल्म को हिंदी में नहीं रिलीज किया जायेगा। जी हाँ, सोचो अगर ऐसा हुआ होता और ये फ़िल्म हिंदी में ना आयी होती तो आज जो पॉपुलैरिटी फ़िल्म को मिली है
वह शायद नहीं मिल पाती। लेकिन फ़िल्म हिंदी में रिलीज हुई और जबरदस्त हिट हुई जितना हम हिंदी फैन सोच रहे थे। फ़िल्म को कहीं ज्यादा सफलता मिली है। पुष्पा फिल्म ने हिंदी में 100CR करोड़ के South blockbuster movie आंकड़े को पार कर दिया था तो हमारी इस लिस्ट में पुष्पा फ़िल्म नंबर पांच पर है। 2021 की सबसे पॉपुलर फिल्मों में से एक पुष्पा फ़िल्म ने साउथ के साथ साथ यहाँ नॉर्थ में भी काफी अच्छी कमाई की है। एक टाइम था जब पुष्पा के हिंदी डब को लेकर सस्पेंस बना हुआ था।
बात तो यहाँ तक भी आ गई थी कि फ़िल्म को हिंदी में नहीं रिलीज किया जायेगा। जी हाँ, सोचो अगर ऐसा हुआ होता और ये फ़िल्म हिंदी में ना आयी होती तो आज जो पॉपुलैरिटी फ़िल्म को मिली है वह शायद नहीं मिल पाती। लेकिन फ़िल्म हिंदी में रिलीज हुई और जबरदस्त हिट हुई जितना हम हिंदी फैन सोच रहे थे। फ़िल्म को कहीं ज्यादा सफलता मिली है। पुष्पा फिल्म ने हिंदी में 100CR करोड़ के आंकड़े को पार कर दिया था तो हमारी इस लिस्ट में पुष्पा फ़िल्म नंबर पांच पर है।
तो हिंदी डब कलेक्शन में नंबर वन और नंबर टू पर पहुंचेगी। South blockbuster movie नंबर टू इसलिए क्योंकि नंबर वन का कलेक्शन काफी ज्यादा है। तो इसीलिए आप हमें बताएं कि वो कौन सी फ़िल्म है जो नंबर टू की पोजिशन हासिल कर सकती है और अगर आपको लगता है की कोई फ़िल्म नंबर वन को भी बिट कर सकती है तो आप उस फ़िल्म का नाम भी हमें बता सकते है