Salaar Advance Booking India: सलार का एडवांस बुकिंग शाहरुख खान की डंकी पर भारी पड़ गया देखे पूरी रिपोर्ट

Salaar Advance Booking India : दोस्तों फिलहाल अगर किसी फ़िल्म के सबसे ज्यादा चर्चाएं हैं तो वह है प्रभास की सलाह और शाहरुख खान की फ़िल्म ढंग की क्योंकि साल 2023 के लास्ट में यानिकी दिसंबर का महीना चल रहा है और 21 दिसंबर को रिलीज होने वाली है। शाहरुख खान की डंकी और 22 दिसंबर को रिलीज होने वाली है प्रभास की Salaar और आज तक शायद इससे बड़ा क्लैश आपने देखा नहीं होगा, क्योंकि यहाँ पे सलार फ़िल्म को लेकर जीस तरह की हाइट बनी हुई है। फ़िल्म जीस तरह से एडवांस बुकिंग Salaar Advance Booking India कलेक्शन कर रही है वो वाकई काबिले तारीफ है, लेकिन शाहरुख खान की डंकी ने सभी को चौंका दिया है।

Salaar Advance Booking India

और वो इसलिए जहाँ प्रभास की सलाह बहुत ज्यादा ट्रेनिंग में है। यहाँ पर प्रभास की सलाह को लेकर फैन्स बहुत ज्यादा क्रेज़ी है तो वहाँ डंकी अपने 1 दिन के लिए धासु एडवांस बुकिंग कर चुकी है। तो दोस्तों फिलहाल इस पोस्ट में मैं आपसे बात करने आया हूँ। सलार की ऐड्वैन्स बुकिंग के बारे में ओवर्सीस से ये अभी तक Salaar Advance Booking India कितनी कितनी एडवांस बुकिंग कर चुकी है

और इंडिया के अंदर इन दोनों फिल्मों की कितनी कितनी ऐडवान्स हो चुकी है। और सलार फ़िल्म जब 22 दिसंबर को रिलीज होगी तो अपने पहले दिन यह फ़िल्म कितनी ओपनिंग करेगी, वो भी डंकी के सामने तो दोस्तों बस आप इस पोस्ट के साथ बने रहिएगा

Salaar Movie Director

दोस्तों सबसे पहले बात करेंगे सलाह की तो सलार का सालों से इंतज़ार है और आप जानते हैं इस फिल्म के डायरेक्टर बड़े सुपरस्टार हैं Prabhas और Prasant Nil डाइरेक्टर हे उससे पहले फिल्म KGF वन और KGF चैपटर ट्व आप देख चूके हैं तो Salaar फ़िल्म से कितनी उम्मीदें आप रखते हैं ये आप बखूबी जानते हैं। आपकी जानकारी के लिए मैं आपको बताता चलूं कि सलार फ़िल्म के ट्रेलर को सबसे ज्यादा पसंद किया गया है। अभी तक अगर यहाँ पे मैं फ़िल्म के गानों की बात करूँ, फ़िल्म के टीजर की बात करू तो हर जगह से आउटस्टैंडिंग रिस्पॉन्स मिल रहा है

Salaar Advance Booking India

और फैन्स बड़े उतावले हैं। बस किसी तरह से ये फ़िल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो जाये और दोस्तों यही वजह है कि फ़िल्म की एडवांस बुकिंग ताबड़तोड़ हो रही है। आपकी जानकारी के लिए मैं आपको बताता चलूं की एक ऐक्शन थ्रिलर फ़िल्म है जिसका डायरेक्ट किया है। प्रशांत निल सर ने और प्रोड्यूस किया है इस फ़िल्म को विजय ने

Salaar Movie Cast

और फ़िल्म में हमें प्रभास, पृथ्वीराज सुकुमारन, श्रुति हसन, जगपति बाबू अहम किरदारों में नजर आने वाले हैं

Salaar Movie Budget

और शायद इतने बड़े बजट की फ़िल्म भी आपने कभी नहीं देखी होगी। इस फ़िल्म का जो बजट है वो ₹400 CR करोड़ से ज्यादा का है। अब किसी फ़िल्म का बजट ₹400 CR करोड़ से ज्यादा हो। अब वो फ़िल्म कमाई कितनी करेगी? क्या आप खुद सोच सकते हैं? क्योंकि सलार फ़िल्म ने जीस तरह से इस टाइप हाइप बना रखी है, क्रेज बना रखा है, वो बाकी देखने लायक है।

Salaar Advance Booking India

अगर मैं इंडिया की बात करूँ तो आज ही इंडिया के अंदर फिल्म सालार लिमिटेड जगहों पर एडवांस बुकिंग शुरू की गई थी और वो भी साउथ एरिया में, Salaar Advance Booking India जैसे की केरला और इसके अलावा मैं बात करूँगा। बेंगलुरु यहाँ पे इन बड़े शहरों में फ़िल्म ने अभी तक जो एडवांस बुकिंग में नंबर दर्ज की है वो वाकई काबिले तारीफ है क्योंकि कुछ लिमिटेड जगहों पर कुछ लिमिटेड स्क्रीन पर

Salaar Advance Booking India

फ़िल्म की Advance Booking शुरू हुई थी और नॉर्थ इंडिया में अभी तक फ़िल्म की एडवांस बुकिंग शुरू नहीं की गई है। तो मैं आपको बताता चलूं कि हिंदी में अभी फ़िल्म ने कोई ऐडवान्स Salaar Advance Booking India नहीं की है। ये साउथ की मैं बात कर रहा हूँ तो साउथ में कुछ लिमिटेड जगहों पर फ़िल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हुई थी जहाँ से फ़िल्म ने लगभग ₹1,00,00,000 की एडवांस बुकिंग कर ली है और कुछ लिमिटेड जगहों पर अभी फुल्ली फाइनली फ़िल्म की एडवांस बुकिंग शुरू नहीं हुई है। जैसे ही फ़िल्म की फुल्ली फाइनली एडवांस बुकिंग शुरू होगी तो वाकी तूफान और तबाही मचने वाली है।

Salaar Advance Booking International

फिलहाल अगर मैं एडवांस बुकिंग की बात करूँ तो यूएस से और यूके में ये फ़िल्म हाइ फाइ ऐड्वैन्स Salaar Advance Booking India बुकिंग कर रही है। डंकी से मीलों आगे चल रही है यूएस से और यूके में फिलहाल अगर मैं टोटल Advance की बात करो ओवर्सीस की यानी की सभी कन्ट्रीज में जहाँ जहाँ पर भी फ़िल्म की एडवांस चल रही है, चाहे वो यू के हो, यूएस से हो या गल्फ हो या यहाँ पे। न्यूज़ीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा हर जगह से अगर मैं बात करूँ तो सलार फ़िल्म ओवर्सीस से अभी तक ₹14 CR करोड़ से ज्यादा की ऐडवान्स कर चुकी हैं।

Salaar Advance Booking India

आप देखिये क्रेज दें कि फ़िल्म सालार के लिए और ओवर्सीस की बात कर रहा हूँ। मैं इंडिया की बात नहीं कर रहा हूँ। ओवर्सीस में ₹14 CR करोड़ से ज्यादा ऐड्वैन्स बुकिंग कर चुकी है। अपने फर्स्ट डे के लिए अब 22 दिसंबर की बात कर रहा हूँ। मैं 22 दिसंबर के लिए ₹14 CR करोड़ से ज्यादा की Advance Booking ओवर्सीस से कर चुकी है।

READ MORE : Dunki Advance Booking India: डंकी का एडवांस बुकिंग रिपोर्ट देख पैरों तले जमीन खिसक जाएगा !