OnePlus 12 Launch Date in India: बाप रे! इतने धांसू फीचर्स, जाने इसके कीमत

अब भाई आ गया है वापस स्मार्ट फोन्स का सीज़न और सूत्रों की माने तो भाई 2024 जो हे वो एकदम धमाकेदार होने वाला है। पहले ही महीने में बहुत सारे तगड़े तगड़े लॉन्च होने वाले हैं, जिनमें से एक लॉन्च की मैं आज बात करने वाला एक फ़ोन की इस पोस्ट में बात करने वाला हूँ वो फ़ोन है OnePlus 12 क्योंकि कुछ नए अपडेट्स आ गए हैं। OnePlus 12 ये कुछ कंपनी ने कन्फर्म कर दिया है,

बट इस बार OnePlus 12 शायद उससे भी पहले आ जाए देखना ये हे की क्या इस बार की क्या प्रो मॉडल लेकर आएँगे? नहीं लेकर आएँगे लास्ट इयर्स स्किप कर दिया था। लास्ट इअर सिर्फ OnePlus11 लॉन्च हुआ था। साथ में और एक टेबलेट भी लॉन्च किया था। बट क्योंकि अब फोल्डेबल फ़ोन आ गया है। OnePlus ओपन लॉन्च हो गया तो हो सकता है इस बार भी मैं प्रो। मॉडल देखने को ना मिले। सिर्फ OnePlus 12 लॉन्च हो।

OnePlus 12 Launch Date in India

OnePlus 12 Launch Date in India

कुछ रूमर्स और लीक्स में आ रहा है। मैंने कहा, चलो क्यों ना एक पोस्ट बना लिया जाए तो OnePlus 12 की बात करेंगे। सबसे इम्पोर्टेन्ट चीज़े सुनने में आ रही है। पहली वो ये है की जो लॉन्च हैं वो इस बार हर साल के मुकाबले थोड़ा जल्दी हो सकता है। मतलब चाइना में अगले महीने दिसंबर में लॉन्च हो रहा है। इंडिया में इस बार कह रहे हैं या जनवरी में ही हो जाएगा।

OnePlus 12 Display

दूसरी बड़ी चीज़ जो उन्होंने कन्फर्म कर दिया खुद से ही वो है डिस्प्ले प्रो। एक्सडीआर डिस्प्ले यूज़ होगा OnePlus 12 के अंदर इसका मतलब क्या है? इसका मतलब भाई ये जो है काफी ज्यादा ब्राइट रहने वाला है। 2600 निट्स की ब्राइटनेस स्मार्ट फ़ोन जो आपको इस वक्त आपको मारकेट में मिलेगा

OnePlus 12 Display

भूलना मत OnePlus ओपन में उन्होंने 2800 ब्राइटनेस वेरी ब्राइट पैनल 2600, इट्स ऑलमोस्ट पर प्लस ओपन ओर प्राइस इन दोनों फोन्स ही काफी फरक रहने वाला है। प्राइसिंग की बात आगे करूँगा। इसके अलावा जो है साइज हे वो 6.7 इंच क्लासिक तरह रहेगा और 120 हर्ट्स का। आप इसे एक्सपेक्ट कर सकते हैं तो फास्ट डिस्प्ले रहने वाला है।

OnePlus 12 Camera

इसके अलावा कंपनी ने कुछ कैमरा डिटेल्स जो है फ़ोन के वो कन्फर्म कर दिया है। सोनी का प्रोसेसर यूज़ होगा। इसके अंदर मेन कैमरा में 08 प्रोसेसर पिछले हफ्ते कैमरा इवेंट किया था। चाइना में जिसमें ये डिटेल्स कन्फर्म हो गई है और जो ये कैमरा इससे कह रहे है की आपको ऑल ब्राइट शॉट्स मिलेंगे, पहले से ज्यादा जो है बेटर पिक्चर क्वालिटी OnePlus 12 देगा आज कंपेर्ड टु OnePlus11 इन्फैक्ट OnePlus11 भी काफी बढ़िया फ़ोन था। उसमें ये तो क्लियर हो गया था कि पिछले दो 3 साल में OnePlus ने इम्प्रूव करा है।

OnePlus 12 Camera

बट अब कह रहे है भैया OnePlus 12 में जो है और भी तगड़ी फोटोग्राफी होने वाली है और जो कैमरा डिटेल्स है वो बड़े सिंपल से है। 50 मेगा पिक्सल का यहाँ पर मेन सेंसर होगा। 50 मेगा पिक्सल का ही वाइड ऐंगल होगा और 64 मेगापिक्सल का पेरिस को लेन्स रह सकता है। साथ में हंसल ब्लैड के फोर्थ जेनरेशन स्मार्ट फ़ोन होगा OnePlus का, जिसमें हंसल ब्लैक ट्यून कैमरा जाएंगे। OnePlus9 सीरीज से शुरुआत हुआ था

आपको याद होगा। नाइन 9 प्रो में आया OnePlus11 में था और अब जो है OnePlus 12 के अंदर भी हंसल ब्लैक ट्यून्ड कैमराज रहेंगे तो सेन्सर्स की मैंने बात करी। वो कह रहे है की अब तक का सबसे पावरफुल कैमरा सेंसर है जो किसी भी फ़ोन के अंदर यूज़ नहीं हुआ हे। बट ये सब कहने आने की बातें होती है फ़ोन आएगा हाथ में, उसको टेस्ट करेंगे तब पता चल जायेगा कि भाई क्या वाकई में जो ये क्लेम्स है, ये सही है या नहीं है?

OnePlus 12 Specifications

FeatureSpecification
RAM8 GB
ProcessorQualcomm Snapdragon 8 Gen 3
Rear Camera50 MP + 48 MP + 64 MP
Front Camera32 MP
Battery5400 mAh
Display6.82 inches (17.32 cm)
Launch DateDecember 4, 2023 (Unofficial)
Operating SystemAndroid v14
Custom UIOxygen OS
ChipsetQualcomm Snapdragon 8 Gen 3
Display TypeAMOLED
Screen Size6.82 inches (17.32 cm)
OnePlus 12 Launch Date in India

बाकी एक और चीज़ जो कन्फर्म हो गई है, क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 8 GEN उसे होगा सारे ज्यादातर फ्लैगशिप के अंदर यही वाला चिपसेट आने वाला है। और OnePlus 12 में भी एहि यूज़ होने वाला है इंट्रेस्टिंग इस बार आप देखने को मिलेंगी आपको की हो सकता है बहुत सारे एआई फीचर्स भी आ जाए। सैमसंग ऑलरेडी अनाउंस कर चुका है। ये कॉलकोम हमने अपने चिप के अंदर काफी ज्यादा ए आई फीचर्स डाले हे हो सकता है OnePlus भी जो है OnePlus 12 के साथ बहुत सारे नए एआई फीचर्स अनाउंस कर दें।

OnePlus 12 Specifications

16GB RAM तक का वेरिएंट हम सुन रहे हैं, वहीं इस फ़ोन के अंदर हो सकता है बाकी जो डिज़ाइन है वो जीतने रेंडर्स पहले आये थे, कुछ लीक हुए थे। उनके हिसाब से उनको डिजाइन में कोई बहुत बड़ा चेंज नहीं हे

ओवरऑल सेम OnePlus11 जैसा ही डिज़ाइन है। वहीं सिमिलर सा कैमरा मॉड्यूल है, उसमें हंसल ब्लैड की ब्रैंडिंग है। वही कैमरा, सेन्सस ग्लास बेक है और इन हैंड फील्ड जो है वो फ़ोन आएगा,तब पता चलेगा बट यूश़ूअली OnePlus फ़ोन काफी अच्छा होता है। फ्रंट में जो है कर्व डिस्प्ले दिख रहा है तो यस ओवरऑल आई थिंक बहुत बार डिजाइन में चेन्ज नहीं है

OnePlus 12 Battery & Charger

बाकी कमिंग टू बैटरी 5000 एमएएच की बैटरी होगी। आई थिंक गुडइनफ इसके और ज्यादा बोलने के लिए कुछ है नहीं मेरे पास और 150W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगा 50 वॉट का वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी रहेगा। मेरे हिसाब से वायरलेस चार्जिंग हर फ़ोन के अंदर होनी चाहिए। स्पेशल अगर आप 50 वोट दे रहे हो तो वो काफी तगड़ी है

OnePlus 12 Price

प्राइस क्या होगी? देखो OnePlus11 के साथ ये थोड़ा सा अग्रेसिव हुए थे। 57,000 रूपीस में वो फ़ोन मारकेट था इस बार भी उतने के आस पास ही रहना चाहिए। इवन दो, काफी सारे मेजर अपग्रेड है, नया कैमरा सेंसर हो गया, नया प्रोसेसर हो गया, वायरलेस चार्जिंग हो गई, डिस्प्ले उन्होंने इम्प्रूव कर दिया। बट आई थिंक 60 से 65000 रूपीस वाला जो रेन्ज है उसको ब्रेक नहीं करना चाहिए,

OnePlus 12 Price

उसी के अंदर रखना चाहिए तभी जो है फ़ोन दबा के बिकेगा अदर्वाइज़ अगर ये वापस वही चले गए। जो इन्होने OnePlus10 PRO के साथ किया था या नाइन के साथ किया था, 70,000 तक चले गए थे तो फिर वहाँ पर थोड़ा सा मुश्किल हो जाता है तो मैं चाहता हूँ 60 से 65000 के बीच में रहें आप लोग बताओ। इन फीचर्स को अपग्रेड को ध्यान में रखते हुए आपके हिसाब से तो उनका प्राइसिंग क्या होना चाहिए? और क्या आप एक्साइटेड हो या नहीं हो वो भी कमेंट करके जरूर बताना?

ये भी पढ़े: iPhone 15 pro और iphone 15 Pro Max मिलेगा अब 10000 रूपए मैं लेकिन कैसे?