DSLR की ऐसी तैसी करने आया OnePlus 12 स्मार्टफोन इसके लुक पर लड़कियां है दीवानी

OnePlus 12 : जल्द ही OnePlus 12 सीरीज को भारत और ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है, यह खबर बहुत रोचक है। OnePlus कंपनी इसके लिए तैयारी में जोरों शोरों के साथ जुटी हुई है। इस सीरीज में, OnePlus 12 और OnePlus 12R नामक दो स्मार्टफोन लॉन्च किए जाएंगे। आपको यह जानकर खुशी होगी कि OnePlus 12 पहले से ही चीन में लॉन्च हो चुका है। अब OnePlus 12R की डिटेल भी सोशल मीडिया पर धीरे-धीरे सामने आ रही है।

जल्द OnePlus लॉन्च करेंगी अपने 2 नए स्मार्टफोन 

कंपनी ने OnePlus 12 ACE 3 के रिपोंडेड वर्जन के साथ चीन में स्मार्टफोन का लॉन्च करने की घोषणा की है। इसके साथ ही, वनप्लस 12r की स्क्रीन और बैटरी डिटेल भी कंपनी द्वारा पुष्टि की गई है। आइए, आपको इस स्मार्टफोन के बारे में और जानकारी देते हैं। वनप्लस ने OnePlus 12r में चौथी जेनरेशन का आईटीपीओ प्रो XDR डिस्प्ले की पुष्टि की है, जिसमें 120HZ के रिफ्रेश रेट होगा। यह फीचर स्मार्टफोन को अन्य कंपनियों से अलग बनाता है, लेकिन इसकी स्क्रीन की आकार के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं है।

OnePlus 12

OnePlus 12 में मिलेगी 5500 Mah की दमदार बैटरी 

एलटीपीओ स्क्रीन का मतलब है कि आपको ऑटो एडजेस्ट रिफ्रेश रेट मिलेगा, जिससे बैटरी लाइफ भी काफी बढ़िया होगी। कंपनी की तरफ OnePlus 12 से कंफर्म किया गया है कि वनप्लस के इस हैंडसेट में आपको 5500 मिलियम्पर घंटा की बैटरी मिलने वाली है। इसके अलावा खबरें सामने आ रही हैं कि 23 जनवरी को भारत में स्मार्टफोन को लॉन्च किया जा सकता है। वनप्लस एसीई3 को कंपनी ने चीन में लॉन्च किया है, इस हैंडसेट में आपको 6.7 इंच की एलटीपीओ डिस्प्ले स्क्रीन देखने को मिली।

OnePlus 12

कैमरा क्वालिटी है एक दम बढ़िया 

यही स्नैपड्रैगन 8वीं पीढ़ी 2 प्रोसेसर पर काम करता है, इसे 16GB रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है. इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राथमिक कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन को 100W के फास्ट चार्जिंग के साथ लॉन्च किया है, इसका मतलब है कि एक बार चार्ज करने पर आपका स्मार्टफोन बहुत लंबे समय तक चलेगा और आपको चार्ज करने में ज्यादा समय नहीं लगेगा।

यह भी पढ़े:-  Nokia Magic Max 5g ले आया धमाकेदार 5g स्मार्टफोन सभी फोन का बाप, 200mp का कैमरा और 8000 mah की बैटरी