Emraan Hashmi Best Movies: यह है इमरान हाशमी की बेस्ट फिल्में, देखे पुरा लिस्ट!

Emraan Hashmi Best Movies: 2002 से असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में बॉलीवुड में एंट्री करने वाले इमरान हाश्मी ने अपने करियर में कई सारी फ़िल्में दीं। उनमें से कई फ़िल्में काफी हिट रही तो कई फ्लॉप भी रहीं। फ़िल्में हिट हो या फ्लॉप, इनके एक बात तो माननी पड़ेगी की फ़िल्म के सभी गाने हमेशा से हिट रहे हैं। आज मैं आपके लिए लेके आया हूँ इमरान हाश्मी के करियर की फाइव Emraan Hashmi Best Movies चलिए शुरू करते हैं

Murder

Murder

2011 में आई फ़िल्म Murder एक थ्रिलर मूवी है, जिसमें अर्जुन यानी कि इमरान हाश्मी पुलिस की ड्यूटी छोड़कर गैंगस्टर वर्ल्ड में काम कर रहे हैं। सब नॉर्मल सा चल रहा होता है तभी इनके पास आता है एक ऐसा केस जो इनकी लाइफ बदल देता है। कोई सीरियल किलर है जो कॉलगर्ल्स का मर्डर कर रहा है। इमरान इस केस से इमोशनली जुड़ जाते हैं। मूवी में कई इमोशनल तो कई डरावने सीन्स भी ऐड किए गए, जो मूवी को काफी मनोरंजक बना देते हैं।

Jannat

2008 में आई फ़िल्म Jannat प्यार के असली मायने बताती है। फ़िल्म का कॉन्सेप्ट काफी नया था। इमरान हाश्मी जिनका नाम है अर्जुन, इस फ़िल्म में इन्हें चाहिए लग्शुरीअस लाइफ जिसके लिए ये करते हैं गैम्ब्लिंग लेकिन कहते हैं ना वक्त के साथ सब बदलता है ये गैम्ब्लिंग बदल जाती है

Jannat

क्रिकेट बैटिंग में बड़े बड़े गैंगस्टर से मिलना और उनसे डील करना। इसी बीच इनकी प्यारी से लव स्टोरी ज़ोया के साथ काफी अच्छी स्टोरी है। अपने ट्रैक पर बनी रहती है और आपके दिल में एक गहरी छाप छोड़ जाती है।

Shanghai

2012 में आई फ़िल्म Shanghai ने निडर तरीके से भारत में चल रहे घटिया पॉलिटिक्स, बेईमानी और गंदी राजनीति को पर्दे पर बेहतरीन तरीके से उतारा था फ़िल्म में दिखाया गया है कि कैसे जब एक ईमानदार इंसान सरकार के ऊपर सवाल उठाता है तो बड़ी चालाकी से उसका मर्डर करके दुर्घटना का नाम दे दिया जाता है।

Shanghai

फिर क्या है इस मर्डर के पीछे की सच्चाई और उसके खिलाफ़ सबूत इकट्ठा करने के लिए जुड़ जाते हैं इमरान हाश्मी कल की और अभय देव का किरदार इसमें काफी बखूबी तरीके से और निभाया है। काफी अच्छा उभर के आया है उनका किरदार

Awarapan

2007 में रिलीज हुई फ़िल्म Awarapan उन फिल्मों से हैं जिन्हें कहा जाता है मास्टरपीस। जी हाँ, ये इमरान के करियर की वन ऑफ थे। बेस्ट फ़िल्म है। ये कहानी हैं शिवम यानी की इमरान हाश्मी की। जो खुशी की तलाश में भटक रहे हैं लेकिन उनके हाथ लग रहा है तो सिर्फ दुख और तकलीफ है। फिलहाल ये काम कर रहे हैं एक गैंगस्टर मालिक के लिए इसी के साथ जुड़ा हुआ है इनका बेहद दुखभरा पास्ट काफी कम स्टोरीज़ ऐसी होती हैं

Awarapan

जो एक ही इंसान के इर्द गिर्द घूमती है लेकिन हमें बिल्कुल भी बोर नहीं होती है। स्क्रीन से हमारी नजरें हटती नहीं है। ऐसा काम किया है इमरान हाश्मी ने इस मूवी में

One Upon a Time in Mumbai

2019 में रिलीज हुई मूवी One Upon a Time in Mumbai फ़िल्म में बताया गया है कि फ़िल्म की जो कैरेक्टर है वो काल्पनिक कथा पर आधारित है, लेकिन आप खुद देख कर समझ जाओगे कि कहीं न कहीं मूवी इन्स्पाइअर्ड है। मुंबई के फेमस दाऊद इब्राहिम और हाँजी मस्तान पर इसमें सुल्तान मिर्जा यानी कि अजय देवगन एक अच्छे क्रिमिनल है और शोएब यानी की इमरान हाश्मी बुरे क्रिमिनल है

One Upon a Time in Mumbai

और आपको तो पता है जब अच्छाई और बुराइ आपस में टकराते हैं तो बीच में आ जाती है दरार। फ़िल्म का स्क्रीनप्ले इतने कमाल से रचा गया है कि स्क्रीन से आपकी नज़र नहीं हटने वाली है। काफी टॉप क्लास की मूवी है। One Upon a Time in Mumbai

ये थी इमरान हाश्मी की Emraan Hashmi Best Movies है। वैसे आपकी कौनसी है फ़ेवरेट कॉमन सेक्शन में जरूर बताइयेगा

READ MORE : Anushka Sharma’s second pregnancy pic viral क्या सचमुच अनुष्का शर्मा दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं? वायरल फोटो ने दिवाली से जोड़ा गहरा कनेक्शन