Dunki Advance Booking : शाहरुख की ‘डंकी’ तोड़ेगी ‘पठान’ और ‘जवान’ का रिकॉर्ड! रिलीज से पहले ही ‘डंकी’ ने USA में मचाया तहलका

Dunki Advance Booking : शाहरुख खान का बॉक्स ऑफिस से हिसाब किताब अभी खत्म नहीं हुआ है। साल की दो सबसे बड़ी फ़िल्में देने के बाद अब किंग खान तीसरी मैग्नम ओपस फ़िल्म की तैयारी कर रहे हैं। दूसरी तरफ डंकी है। मूवी के लिए बस बनाने में मेकर्स कोई कसर नहीं छोड़ रहे और शुरू की तो झलक ही फैन्स को दीवाना बनाने के लिए काफी है और इसी स्ट्रैटिजी के साथ मेकर्स अब लास्ट टू ड्रॉप और ड्रॉप करने वाले हैं।

Dunki Advance Booking – ‘पठान’ और ‘जवान’ का रिकॉर्ड तोड़ेगी ‘डंकी’

Dunki Advance Booking

खबरे हैं की इंडिया में बहुत ही जल्द एडवांस बुकिंग खुलने वाली है, लेकिन उससे पहले ओवर्सीस से आई नई रिपोर्ट के आंकड़ों ने कॉंपिटिटर्स की टेंशन जरूर बढ़ा दी है। ऐसा हम क्यों कह रहे हैं, इसके बारे में भी आपको बताएंगे, लेकिन उससे पहले ऐडवान्स बुकिंग नंबर्स पर एक नजर डाल लेते हैं। देखिये क्योंकि अब डंकी की रिलीज को बस कुछ ही दिन बाकी है। ऐसे में विदेशी मार्केट में इसकी एडवांस बुकिंग 7 दिसंबर से ही खोल दी गई थी और देखने को मिल रहा है की शाहरुख खान की मूवी रिलीज से पहले ही यूएस से मैं ऐड्वैन्स बुकिंग के मामले में धमाल मचा रखी है।

अमेरिका में ‘डंकी’ की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है

रिपोर्ट्स की मानें तो पहले दिन के लिए डंकी की वहाँ पर 5000 के करीब टिकट बिक गई है। अब रिपोर्ट्स के मुताबिक शाहरुख खान की मूवी डंकी को यू एस ए में लगभग 320 लोकेशन्स पर रिलीज किया जा रहा है। इस फ़िल्म के यूएसए में टोटल 915 शोज़ है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ दिनों के अंदर ही विदेश में डंकी की 6514 के करीब टिकट पहले दिन के शो के लिए बीकी है। हालांकि फ़िल्म की रिलीज को अभी भी 9 दिन बाकी है। ऐसे में डंकी की टिकट सेल अभी और ज्यादा बढ़ने वाली है।

रिपोर्ट के मुताबिक अब तक कोई टिकट बिक्री से शाहरुख खान की फ़िल्म डंकी $90,292 कमा चुकी है। जिसको अगर हम इंडियन मनी में काउंट करें तो वो 70,00,000 के आसपास का अमाउंट बनता है। ये तो सिर्फ बात रही यू एस ए की। अब दूसरे लोकेशन्स के नंबर पर भी एक बार ध्यान देते हैं तो मूवीज़ हब नाम के एक ट्विटर हैंडल के रीसेंट पोस्ट के मुताबिक डंकी की एडवांस बुकिंग रिपोर्ट बताती है कि कनाडा में फर्स्ट डे के लिए अप रॉक्स डॉलर 32,000 के और ओवरऑल डॉलर 48100 के एडवांस बुकिंग होने की संभावना है।

यूनाइटेड किंगडम में ‘डंकी’ की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है

यूके में अपरॉक से डॉलर 52,000 के और ओवरऑल डॉलर 67400 के। वहीं गल्फ कन्ट्रीज में अप्प्रोक्स फॉर फर्स्ट डे डॉलर 45,000 के और ओवरऑल डॉलर 82,000 के ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड में ये डॉलर 88,000 के और ओवरऑल डॉलर 1,08,000 के हैं। यूरोप में डॉलर 50,000 के और ओवरऑल डॉलर 62,000 के हैं। रो की बात करें तो ये डॉलर 23,000 के और ओवरऑल आंकड़ा डॉलर 36,800 के हो सकता है।

Dunki Advance Booking

कुल मिलाकर कहा जा रहा है कि सिर्फ विदेश में एडवांस बुकिंग 400 तक पहुँच चुकी है और माना जा रहा है की ये कम से कम 500 के तक लैंड करेगा ही करेगा और अगर ऐसे ही आंकड़े बढ़ते रहें तो डंकी बहुत ही सॉलिड ओपनिंग के साथ एंट्री करने वाली है। बता दें कि काफी टाइम से डंकी के एडवांस बुकिंग को लेकर काफी मजाक उड़ाया जा रहा है। लेकिन इन आंकड़ों के बाद अब 110% हेटर्स की मुँह बंद होने वाले हैं।

ALSO READ: Dunki First Review Out: सामने आया डंकी का पहला रिव्यू, क्रिटिक्स ने कह दी यह बड़ी बात !